Begin typing your search...

श्रेया घोषाल ने कैंसिल किया कॉन्सर्ट, कोलकाता मर्डर केस के चलते आहत

सिंगर ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह सितंबर में कोलकाता में परफॉर्म नहीं करेंगी। वह शहर में हाल ही में एक डॉक्टर के रेप और हत्या से 'गहराई से प्रभावित' हैं।

श्रेया घोषाल ने कैंसिल किया कॉन्सर्ट, कोलकाता मर्डर केस के चलते आहत
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 31 Aug 2024 4:24 PM

कोलकाता में हुई रेप और मर्डर की घटना ने देश में हर किसी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। क्‍या सिलेब्रिटीज, क्‍या आम लोग, हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है। इस बीच मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने कोलकाता में अपना कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया है। सिंगर ने शनिवार को इंस्टाग्राम और X पर घोषणा की कि वह सितंबर में कोलकाता में परफॉर्म नहीं करेंगी क्योंकि वह शहर में हाल ही में एक डॉक्टर के रेप और हत्या से 'गहराई से प्रभावित' हैं। उन्होंने अपने लंबे नोट में कहा कि उन्होंने अपने आगामी कोलकाता कॉन्सर्ट को पोस्टपोन करने का फैसला किया है।

जघन्य घटना से प्रभावित

श्रेया घोषाल ने लिखा, 'मैं हाल ही में कोलकाता में हुई भयानक और जघन्य घटना से बहुत प्रभावित हूं। खुद एक महिला होने के नाते, जिस क्रूरता से वह गुजरी होगी, उसका विचार ही अकल्पनीय है और यह मेरी रीढ़ में सिहरन पैदा कर देता है। दुखते दिल और गहरे दुख के साथ, मैं और मेरे प्रमोटर हमारे कॉन्सर्ट 'श्रेया घोषाल लाइव, ऑल हार्ट्स टूर इश्क एफएम ग्रैंड कॉन्सर्ट' को पोस्टपोन करना चाहते हैं, जो मूल रूप से 14 सितंबर 2024 को था, अब अक्टूबर 2024 में एक नई तारीख के लिए निर्धारित किया गया है।'

स्‍टैंड लेना बेहद जरूरी

श्रेया ने अपने नोट में आगे कहा, 'इस कॉन्सर्ट का हम सभी को काफी इंतजार था लेकिन मेरे लिए एक स्टैंड लेना और आप सभी के साथ एकजुटता से जुड़ना बेहद जरूरी है। मैं ईमानदारी से हमारे देश ही नहीं, बल्कि इस दुनिया में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे दोस्त और फैंस इस कॉन्सर्ट को आगे बढ़ाने के हमारे फैसले को स्वीकार करेंगे और समझेंगे। कृपया मेरे और मेरे बैंड के साथ बने रहें क्योंकि हम मानव जाति के राक्षसों के खिलाफ एकजुट हैं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि नई तारीख की घोषणा करते समय आप हमारा साथ दें। आपके टिकट नई तारीख तक वैलिड रहेंगे। आप सभी को देखने के लिए एक्साइटेड हूं। प्यार, प्रार्थना और आशा- श्रेया घोषाल।'


प्रोग्राम के टिकटों की कीमत 1749 रुपये से शुरू

कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस प्रोग्राम के टिकटों की कीमत 1749 रुपये से शुरू है। आयोजकों ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'यह कार्यक्रम पुनर्निर्धारित किया गया है लेकिन अपडेट के लिए इस स्थान पर नजर बनाए रखें।'

Shreya GhoshalShreya Ghoshal Cancelled music Concertkolkata murder caseShreya Ghoshal latest news
अगला लेख