Shraddha Kapoor का दिखेगा सिंगिंग अवतार, 'Stree 3' को लेकर दिया यह हिंट
श्रद्धा कपूर ने एक्टिंग के अलावा अपने सिंगिंग टैलेंट के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने 'तेरी गलियां', 'तेरे मेरे दिल', 'उड़जा रे' और कई अन्य गानों को अपनी आवाज दी है. ऐसा लगता है कि श्रद्धा अब फैंस के सामने अपने सिंगिंग टैलेंट को और अधिक दिखाने के लिए एक्साइटेड हैं.

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) न केवल एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि एक टैलेंटेड सिंगर भी हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों में कई गानों में अपनी आवाज दी है. जिनमें 'एक विलेन', 'हैदर', 'एबीसीडी 2', 'बागी' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' शामिल हैं. ऐसा लगता है कि श्रद्धा अब फैंस के सामने अपने सिंगिंग टैलेंट को और अधिक दिखाने के लिए एक्साइटेड हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह गिटार पकड़े हुए हैं और माइक के सामने खड़ी हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने एक पोल पोस्ट कर अपने फॉलोअर्स से पूछा, 'क्या मुझे गाना चाहिए?.' इसके बाद, श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म 'एबीसीडी' 2 का गाना 'बेजुबां फिर से' शेयर किया. सॉन्ग के म्यूजिशियन जोड़ी सचिन-जिगर को टैग करते हुए उन्होंने अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'कितना सुंदर गवाया है आप दोनों ने मुझसे.' उन्होंने अपने कैप्शन में लाल हार्ट इमोजी शेयर की.'
Screenshot Fron Shraddha Kapoor Instagram Stories
Screenshot Fron Shraddha Kapoor Instagram Stories
'स्त्री 2' में नजर आईं नजर
एक्टिंग की बात करें तो श्रद्धा कपूर आखिरी बार राजकुमार राव के साथ 'स्त्री 2' में नजर आई थीं. अमर कौशिक की निर्देशित इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी लीड रोल में हैं. जबकि वरुण धवन, तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार की गेस्ट अपीयरेंस हैं. सबसे बड़ी भारतीय ब्लॉकबस्टर में से एक 'स्त्री 2', 2018 की हिट 'स्त्री' की अगली कड़ी है.
शानदार होगी 'स्त्री' 3
'स्त्री' सीरीज़ निर्माता दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें 'भेड़िया' और 'मुंज्या' भी शामिल हैं. अक्टूबर में एक मीडिया इवेंट के दौरान श्रद्धा कपूर ने 'स्त्री' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त की पुष्टि की. उन्होंने कहा, 'जब अमर सर ने मुझे बताया कि उनके पास 'स्त्री' 3 के लिए एक कहानी है तो मैं बहुत एक्साइटेड हो गई क्योंकि मुझे पता है कि यह कुछ शानदार होने वाली है.
'आशिकी 2' से डेब्यू
श्रद्धा कपूर एक स्ट्रॉन्ग फिल्मी बैकग्राउंड फैमिली से हैं. उनके पिता, शक्ति कपूर, एक पॉपुलर एक्टर हैं और उनकी मां शिवांगी एक क्लासिकल सिंगर हैं. श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर भी बॉलीवुड में एक एक्टर और डीजे के रूप में शामिल हैं. श्रद्धा ने 2010 में फिल्म 'तीन पत्ती' से डेब्यू किया. लेकिन उन्हें 'आशिकी 2' (2013) में अपनी भूमिका से पहचान मिली जो एक बड़ी कमर्सिअल सक्सेस थी.