लंदन के लाइव कॉन्सर्ट में 'तौबा तौबा' फेम सिंगर Karan Aujla पर फेंका जूता, गुस्से में तिलमिलाए सिंगर
'तौबा तौबा' सिंगर और रैपर करण औजला लंदन में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे. इस दौरान उनपर किसी ने जूता फेंक दिया. जिसकी वजह से सिंगर आग बबूला हो गए और उन्होंने कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक दिया.

पॉपुलर सिंगर करण औजला (Karan Aujla), जो इस समय में अपना इवेंट कर रहे हैं. हाल ही में लंदन में एक व्यक्ति द्वारा सिंगर पर जूता फेंकने से उन्हें अपना कॉन्सर्ट रोकना पड़ा. लंदन के O2 एरेना से करण के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं. दरसअल जब सिंगर मंच पर गए गा रहे थें तभी हवा में उनकी तरफ एक जूता आया जो उन्हें लगा और उनके पास जाकर गिरा.
गुस्से से तिलमिलाए सिंगर
जूता लगने से करण बेहद गुस्से में आ गए और उन्होंने कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक दिया. शो रोकने के बाद करण ने कहा, 'रुको, वह कौन था, मैं तुम्हें स्टेज पर बुलाता हूं. चलो अभी आमना-सामना कर लेते है.... मैं लड़ना जनता हूं..... शर्म के मारे अपने जूते मत फेंको।' उन्होंने आगे कहा, 'तुम क्या करने की कोशिश कर रहे हो?.... मैं नहीं चाहता कि यहां कुछ भी गलत हो. .... मैं इतना बुरा नहीं गा रहा हूं..... कम से कम दूसरों को तो इज्जत दो.'
ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन
इस इवेंट में हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर करण के फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने अपने एक्स हैंडल पर जूता फेंकने का वीडियो शेयर करते हुए एक नोट शेयर किया है. फैन ने लिखा, 'मैं बस आप सभी को उस व्यक्ति के बारे में क्लियर करना चाहता हूं जिसने करण औजला पर जूता फेंका था. वह बस उस जूते पर ऑटोग्राफ लेना चाहता था, शायद इसलिए उसने वह जूता फेंका हो. कृपया किसी फर्जी खबर को बढ़ावा न दें और हां,यह किसी कलाकार का ऑटोग्राफ लेने का कोई तरीका नहीं है जो आप उस तरह नहीं कर सकते.'
गाएं है कई हिट सॉन्ग
बता दें रैपर और सिंगर का हाल ही में आया सॉन्ग 'तौबा-तौबा' को खूब पसंद किया है. इसके अलावा उन्होंने '52 बार','विनिंग स्पीच', 'सॉफ्टली', 'व्हाइट ब्राउन ब्लैक', 'जी नी लगदा' जैसे गाने शामिल हैं जो यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं.