Begin typing your search...

एक्सिडेंट में कोई भी शक-शुबहा नहीं होता, गोविंदा की हालत पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा

गोविंदा को गोली लगने की खबर के बाद उनके फैंस बेहद परेशान है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अब उनकी हालत में सुधार है. अब तक गोविंदा को मिलने कई सेलेब्स अस्पताल पहुंच चुके हैं. वह जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं.

एक्सिडेंट में कोई भी शक-शुबहा नहीं होता, गोविंदा की हालत पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा
X
credit- IMDb and govinda_herono1
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 2 Oct 2024 12:49 PM IST

गोविंदा को कल यानी 1 अक्टूबर को गलती से अपने ही बंदूक से गोली लग गई थी. इस खबर के सुनते ही फैंस और उनके चाहने वाले परेशान हो गए हैं. इसके बाद गोविंदा को क्रिटकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच गोविंदा की हालत जानने के लिए डेविड धवन, जैकी भगनानी और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल मिलने गए थे. गोविंदा से मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा से बात करते हुए कहा कि "वह स्थिर हैं, उनकी हालत अच्छी है...यह एक एक्सिडेंट था. एक्सिडेंट में कोई भी शक-शुबहा नहीं होता...उनका इलाज किया गया है.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की एक्टर से बात

गोविंदा के गोली लगने की खबर मिलते ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोविंदा से फोन पर बात की थी. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अस्पताल के डॉक्टर्स से कहा है कि गोविंदा के ठीक होने तक उनका इलाज सही तरीके से होना चाहिए. इसके अलावा, सीएमओ ने एक स्टेटमेंट भी रिलीज किया, जिसमें कहा गया, मैंने गोविंदा से बात की और उनकी हेल्थ का अपडेट लिया. मैंने हम सभी की ओर से उनके जल्द ही ठीक होने के लिए कामना की है.

गोविंदा को कैसी लगी चोट?

मुंबई पुलिस के अनुसार 1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा को कोलकाता जाना था. करीब 4.45 बजे जब गोविंदा अपनी अलमारी में लाइसेंस रिवॉल्वर रखने जा रहे थे, तब गलती से गोली चल गई.

गोविंदा की सेहत से जुड़े अपडेट्स

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की कि गोविंदा की चोट गंभीर नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोविंदा ने अपनी हेल्थ के बारे में बताते हुए एक ऑडियो मैसेज भेजा था. इसके अलावा, गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने भी बताया कि उनकी हाला में सुधार है. वह 2-3 दिन तक अस्पताल में ही रहेंगे. उनके शरीर से गोली निकाल दी गई है.

गोविंदा बॉलीवुड के सबसे मशहूर और चहेते एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें 90 के दशक का सुपरस्टार कहा जाता है. गोविंदा ने बॉलीवुड को बैक टू बैक कई सिंगल हिट फिल्में दी हैं. हम सभी उनकी कॉमिक टाइमिंग और डांस के दीवाने हैं.

अगला लेख