फिल्म 'Sikandar' की टीम में हुई Sharman Joshi की एंट्री, पहली बार Salman Khan के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन
अगले साल ईद पर सलमान खान फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ 'सिकंदर' ला रहे हैं. जिसके बाद कहा जा रहा है कि फिल्म में शरमन जोशी की भी एंट्री हुई है.

2014 में 'किक' की सफलता के बाद सलमान खान (Salman Khan) और साजिद नाडियाडवाला, एआर मुरुगादॉस की निर्देशित 'सिकंदर' से फिर से साथ आ रहे हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और काजल अग्रवाल लीड रोल में हैं और निर्माता वर्तमान में मुंबई के एक स्टूडियो में 45 दिनों के मैराथन शेड्यूल का को पूरा रहे हैं.
अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'सिकंदर' की टीम में शरमन जोशी की एंट्री हो रही है. जिन्हें 'गोलमाल', '3 इडियट्स' और 'स्टाइल' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. सोर्स के मुताबिक, शरमन जोशी फिल्म 'सिकंदर' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सलमान ने पहले ही फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है. ये पहली बार होगा जब बड़े पर्दे पर शरमन और सलमान की जोड़ी नजर आएगी. आखिरी बार शरमन को जगन शक्ति की निर्देशित फिल्म 'मिशन मंगल' में देखा गया था. जिसमें उन्होंने एक साइंटिस्ट की भूमिका निभाई थी. वहीं हाल ही में इस साल मई में आई फिल्स 'म्यूजिक स्कूल' में देखा गया था जिसमें उनके साथ श्रिया सरन नजर आईं थी.
बता दें कि साल 2022 में एक इंटरव्यू में शरमन ने फिल्मों से दूर होने की वजह बताई थी. बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में शरमन जोशी ने खुलासा किया, 'मेरी पीआर टीम बहुत अच्छी तरह से कम्यूनिकेट नहीं कर रही थी और पैसा निश्चित रूप से, एक बड़ा फैक्टर था. जिसे लेकर प्रोड्यूसर सहज नहीं हो रहे थें.' एंटरटेनमेंट और एक्शन से भरपूर यह फिल्म ईद 2025 में रिलीज के लिए तैयार है और टीम का फोकस दिसंबर 2024 तक फिल्म की शूटिंग पूरी करना है.