Begin typing your search...

शार्क टैंक इंडिया 4 की शूटिंग हुई शुरू, जानें इस बार शो में क्या होगा नया?

शार्क टैंक इंडिया 4 की शूटिंग शुरू हो गई है. इस बार शो में 6 जज होंगे. अब देखना यह होगा कि क्या हमेशा की तरह यह शो इस बार भी देश को कितने नए एंटरप्रेन्योर मिलेंगे. इस बार भी शो में कुछ पुराने चेहरे नजर आएंगे.

शार्क टैंक इंडिया 4 की शूटिंग हुई शुरू, जानें इस बार शो में क्या होगा नया?
X
( Image Source:  Instagram- @namitathapar )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 Nov 2025 2:15 PM IST

अब एंटरप्रेन्योरशिप का जमाना है. अब हर कोई खुद के लिए काम करना चाहता है. साथ ही, कुछ इनोवेटिव करना, अब एक नई जरूरत बन चुका है. ऐसे में एंटरप्रेन्योर को बढ़ावा देने के लिए शार्क टैंक इंडिया शो बनाया गया था. द मोस्ट अवेटेड शो शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन आने वाला है. अब एक बार फिर से स्टार्ट-अप से जुड़े इनोवेटिव आइडिया और स्ट्रैटेजी के लिए लोग बढ़कर-चढ़कर भाग लेंगे.

इस साल शार्क टैंक इंडिया में 5 जज होंगे, जिनमें अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर पीयूष बंसल और रितेश अग्रवाल शामिल है. बता दें कि इस साल जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा, जज की गिनती भी बढ़ सकती है.

शार्क टैंक के सीजन 4 की हुई शूटिंग शुरू

शार्क टैंक. इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा मंच तैयार है! #SharkTankIndia सीजन 4 की शूटिंग शुरू. वहीं, इस शो को कॉमेडियन आशीष सोलंकी और यूट्यूबर एक्टर साहिबा बाली होस्ट करेंगे.

शो का कैंपेन

इस साल शो का कैंपेन "सिर्फ़ ड्रीम जॉब नहीं, अपने ड्रीम आइडिया के पीछे भागेगा इंडिया," है. इस साल शो में लोग अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए बेहतरीन आइडिया लेकर जज के सामने जाएंगे.

शार्क टैंक इंडिया के बारे में

शॉर्क टैंक इंडिया एक रियलिटी शो है, जो सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर दिखाया जाता है. इस शो का पहला सीजन साल 2020 में ऑन एयर हुआ था. इस शो के जज को शार्क कहा जाता है. इस शो में पार्टिसिपेंट्स को प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में बताने के लिए कुछ देर का ही समय देते हैं. इस दौरान वह अपना प्लान, पैसों की जरूरत और उनके बिजनेस के अनूठे पहलू के बारे में बताते हैं. वहीं, शो में ये शार्क पिच सुनकर एंटरप्रेन्योर को इवेंस्टमेंट के लिए डील देते हैं और कभी-कभी उनके बिजनेस आइडिया पर सवाल भी उठाते हैं. आखिर में अगर शार्क किसी एंटरप्रेन्योर के आइडिया को पसंद करते हैं, तो वे इंवेस्ट करने के लिए शर्तें तय कर सकते हैं.







अगला लेख