Begin typing your search...

'शाका लाका बूम बूम' के संजू ने अपनी लांग टर्म गर्लफ्रेंड से की शादी, दूल्हा-दुल्हन की सादगी पर आया सभी का दिल

शाका लाका बूम बूम के लोकप्रिय किरदार संजू अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से शादी कर ली है. किंशुक और दीक्षा की प्रेम कहानी 2015 में शुरू हुई थी. दोनों ने अगस्त 2023 में सगाई की, और उस समय अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया था.

शाका लाका बूम बूम के संजू ने अपनी लांग टर्म गर्लफ्रेंड से की शादी, दूल्हा-दुल्हन की सादगी पर आया सभी का दिल
X
( Image Source:  Social Media )

टीवी शो शाकालाका बूम बूम के लोकप्रिय किरदार संजू के रूप में पहचाने जाने वाले अभिनेता किंशुक वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से शादी कर ली है. यह शादी 22 नवंबर को अलीबाग में एक निजी समारोह में हुई, और इस मौके पर दोनों की खुशियां सोशल मीडिया पर छा गई हैं. शादी के दौरान दोनों के कुछ बेहतरीन और खूबसूरत पल कैमरे में कैद हो गए, जो अब वायरल हो रहे हैं.

किंशुक ने अपनी शादी के दिन क्रीम और लाल रंग की शेरवानी पहनी थी, साथ ही पगड़ी भी बांधी थी, जो उनके परंपरागत अंदाज को और भी खास बना रही थी. वहीं, दीक्षा ने महाराष्ट्रीयन पारंपरिक पहनावा चुना था - नारंगी और लाल रंग की साड़ी के साथ आभूषण, जो उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे थे. इस समारोह में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे, जिन्होंने उनके इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया.

शादी के बाद के खूबसूरत लम्हे

हालांकि, इस नवविवाहित जोड़े ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक पोस्ट नहीं शेयर किया है, लेकिन उनके दोस्त और साथी अभिनेता सोशल मीडिया पर इस खुशी का हिस्सा बन चुके हैं. शहीर शेख, हिबा नवाब, हिमांशु सोनी और सुमेध मुदगलकर जैसे सितारों ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. शहीर ने पोस्ट में लिखा, "खूबसूरत जोड़े @kinshukvaidya54 और @diikshanagpal को बधाई. आपको जीवनभर की खुशियों की शुभकामनाएं."

शहीर शेख ने एक वीडियो कोलाज भी शेयर किया, जिसमें किंशुक और दीक्षा की शादी की रस्में और कुछ खुशनुमा पल दिखाए गए. इस वीडियो में शहीर और हिबा भी शामिल थे. शहीर ने काले रंग की शर्ट और नीले रंग का ब्लेजर पहना था, जबकि हिबा नीले रंग के लहंगे में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं.

किंशुक और दीक्षा की प्रेम कहानी

किंशुक और दीक्षा की प्रेम कहानी 2015 में शुरू हुई थी. दोनों ने अगस्त 2023 में सगाई की, और उस समय अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते की शुरुआत को खास बताया था. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "यह दिन शुरुआत का प्रतीक है, जो हमेशा के लिए रहेगा. kinuminu forlife"

शाकालाका बूम बूम के अलावा, किंशुक वैद्य ने कई अन्य प्रसिद्ध टीवी शोज़ में भी काम किया है. इनमें राधा कृष्ण, वो तो है अलबेला और कर्ण संगिनी जैसे शोज शामिल हैं. उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है, और अब उनकी शादी ने उन्हें और उनके फैंस को एक नई खुशी का अनुभव दिया है. इस खास अवसर पर, किंशुक और दीक्षा की शादी ने यह साबित कर दिया कि प्यार और समर्पण से भरे रिश्ते हमेशा खास होते हैं.

अगला लेख