Begin typing your search...

IIFA 2024 : अबू धाबी से वायरल हुई Shahrukh Khan की तस्वीर, बदले-बदले अंदाज में दिखें किंग खान

27 सितंबर से अबू धाबी में IIFA 2024 का आगाज होगा जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल होगी. जिसमें से बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल हैं. इस तीन दिवसीय समारोह का हिस्सा बनने के लिए किंग खान अबू धाबी में एंट्री ले चुके हैं. जहां से उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

IIFA 2024 : अबू धाबी से वायरल हुई Shahrukh Khan की तस्वीर, बदले-बदले अंदाज में दिखें किंग खान
X
Image From Instagram : _srkvibe2.0
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Sept 2024 1:13 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) IIFA 2024 में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर किंग खान का जोरदार स्वागत किया गया है. अब किंग खान की अबू धाबी से एक तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें वह न्यू हेयर कट में नजर आ रहे हैं. उस तस्वीर में उनके साथ एक व्यक्ति भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को किंग खान के फैन पेज ने एक्स हैंडल पर शेयर की है.

एक्स यूजर ने , 'उफ्फ, उनका नया हेयरकट मुझे उनके पुराने लुक की याद दिलाता है. बहुत अच्छे लग रहे हैं, शाहरुख.' इस पोस्ट के कैप्शन में कुछ फैंस का रिएक्शन भी सामने आया. एक ने लिखा, 'यह हेयरस्टाइल बहुत हंगामा मचा रही है, यार! किंग खान का लुक आग लगा रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'वह हमेशा की तरह डैशिंग दिख रहे हैं.' वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'मेरा दिल हमेशा शाहरुख और आपके प्यार के लिए धड़कता है. मुझे आपके लंबे बालों की बहुत याद आती है, और मैं अभी भी इस पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं. मैं निश्चित रूप से हर लुक में आपको ढेर सारा प्यार.'

किंग...आ गया है

शाहरुख बीते गुरुवार को अबू धाबी पहुंचे. जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. IIFA के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने शाहरुख की तस्वीरें शेयर कीं और वह अपने कैजुअल आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे. IIFA ने कैप्शन में लिखा है, 'किंग...आ गया है..हम शांत नहीं रह सकते - बादशाह ने ग्रैंड एंट्री ली है .... सभी की निगाहें शाहरुख खान पर हैं.'

तीन दिवसीय समारोह

इंटरनेशनल भारतीय फिल्म एकेडमी अवार्ड (आईफा) का नया एडिशन 27 सितंबर से 29 सितंबर तक अरब शहर में होगा. तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत आईफा उत्सवम के साथ होगी, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री को समर्पित एक कार्यक्रम है. तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़. इस कार्यक्रम में मेगास्टार चिरंजीवी को सम्मानित किया जाएगा.

'किंग' में नजर आएंगी सुहाना

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार विक्की कौशल के साथ फिल्म 'डिंकी' में नजर आए थे. इन दिनों एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' को लेकर काफी बिजी हैं. इस फिल्म में उनकी लाडली बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं और सुपरस्टार की बेटी के साथ ये पहली फिल्म होगी.

shah rukh khan
अगला लेख