Begin typing your search...

कभी स्मोकिंग में डूबे रहते थे किंग खान! बर्थडे के खास मौके पर शाहरुख ने लिया ये फैसला

शाहरुख खान 59 के साल के हो गए हैं. यह बात हम सभी जानते हैं कि किंग खान चेन स्मोकर रह चुके हैं. अपने बर्थडे के खास मौके शाहरुख ने बताया कि स्मोकिंग छोड़ दिया है, जिसे सुन फैंस बेहद खुश हैं. हालांकि, इस कारण जान आप हैरान हो जाएंगे.

कभी स्मोकिंग में डूबे रहते थे किंग खान! बर्थडे के खास मौके पर शाहरुख ने लिया ये फैसला
X
( Image Source:  Instagram/iamsrk )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 3 Nov 2024 8:09 PM

कल यानी 2 नवंबर को शाहरुख खान ने अपना 59वां सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर एक्टर को दूसरे स्टार्स और उनके फैंस ने विशेज भेजी. शाहरुख अपने फैंस से मिलने और उनके सवालों के जवाब देने के लिए एक स्पेशल SRK डे इवेंट में पहुंचे थे. इस इवेंट के दौरान शाहरुख ने बताया कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शाहरुख के इस कदम की फैंस सराहना कर रहे हैं.

इस इवेंट में शाहरुख खान ने कहा, एक और अच्छी बात है कि अब मैं स्मोकिंग नहीं करता हूं. साथ ही, एक्टर ने बताया कि उन्हें लगा था कि इवेंट में सांस फूलने की दिक्कत होगी, लेकिन उन्हें ठीक लग रहा था और वे "अपनी आदत में वापस आ रहे थे". इस बात को जानने के बाद शाहरुख के फैंस खुशी से झूम उठे.

शाहरुख के फैंस हैं बेहद खुश


यह वीडियो X पर जमकर वायरल हो रहा है, और फैंस ने अपनी राय से कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी. इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा- यह एक फिल्म की अनाउंसमेंट करने से बेहतर है. मुझे उम्मीद है कि वह इसे जारी रख पाएंगे. दूसरे यूजर ने कहा- भगवान का शुक्र है. किंग की जय हो!. वहीं, शाहरुख के एक फैन ने कमेंट किया- वाह यह शानदार खबर है.

SRK ने अपने फैंस को कहा थैंक्यू

SRK ने मुंबई के बांद्रा में अपने फैन क्लब द्वारा स्पॉन्सर्ड एक फैन इवेंट में पार्ट लिया था. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह अपने आइकॉनिक पोज में नजर आ रहे हैं. इस इवेंट के लिए शाहरुख ने बैंगनी रंग की टी-शर्ट,कैप और सनग्लासेस पहने थे.

शाहरुख खान का वर्क प्रोफाइल

शाहरुख खान ने साल 2023 में 3 हिट फिल्में दी थी. इनमें जवान, पठान और डंकी शामिल है. वहीं, हाल ही में शाहरुख को जवान के लिए IIFA अवॉर्ड दिया गया है. इसके अलावा, साल 2025 में शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ किंग फिल्म में नजर आएंगे.


अगला लेख