Begin typing your search...

शाहरुख ने अपनी इस फिल्म को कहा था 'बकवास', जल्द थिएटर्स में होगी री-रिलीज

अपने करियर की शुरुआत में शाहरुख खान ने कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है. इसलिए उन्हें किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भी लोग प्यार के मामले में शाहरुख के फिल्मों से एडवाइस लेते हैं.

शाहरुख ने अपनी इस फिल्म को कहा था बकवास, जल्द थिएटर्स में होगी री-रिलीज
X
( Image Source:  Instagram/iamsrk )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Nov 2024 4:25 PM IST

शाहरुख को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है. किंग खान ने अपने एक्टिंग करियर में कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है. इनमें दीवाना से लेकर जब हैरी मेट सेजल शामिल हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भी प्यार में पड़े लोग अक्सर शाहरुख की फिल्मों के डायलॉग्स से अपने पार्टनर को दिल का हाल बयां करते हैं.

साल 2003 में करण जौहर की फिल्म कल हो ना हो रिलीज हुई थी. यह फिल्म उस समय सुपरहिट थी. अब नॉस्टैल्जिया फील करने के लिए तैयार हो जाएं. यह फिल्म 15 नवंबर को थिएटर ने रि-रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख, प्रीति जिंटा और सोनाली बेंद्रे जैसे बेहतरीन एक्टर थे.

धर्मा मूवीज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है- लाल अब सबके दिल का हाल है, होने वाला अब कमाल है!🫶🤩#KalHoNaaHo 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी- @pvrcinemas_official @inoxmovies!

कल हो ना हो फिल्म के बारे में

यह फिल्म अपने डायलॉग, गाने और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती है. खाली डायरी पढ़ते हुए शाहरुख का डायलॉग मैं तुमसे बहुत बहुत प्यार करता हूं नैना, को कौन भूल सकता है. यह फिल्म नैना कैथरीन कपूर (प्रीति जिंटा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो न्यूयॉर्क में एमबीए की स्टूडेंट होती है.

वह अपने पड़ोसी अमन माथुर (शाहरुख खान) से प्यार करने लगती है, जो एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित है और नैना और उसके दोस्त रोहित पटेल (सैफ अली खान) को एक-दूसरे से प्यार करवाने की कोशिश करता है, क्योंकि उसे डर है कि अगर वह उसकी इमोशन का जवाब देगा, तो वह उसके लिए दुखी हो जाएगी.

शाहरुख ने फिल्म को कहा था बकवास

इस फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने बताया था कि शाहरुख इस फिल्म को बकवास कहते थे. साथ ही, वह शूटिंग के दौरान देवदास की तुलना कल हो ना हो फिल्म से करते थे.

अगला लेख