शाहरुख खान की दीवानगी, अब जापान में भी होगी फिल्म जवान रिलीज, जान लें डेट
शाहरुख खान ने साल 2023 में 3 हिट फिल्मों में काम किया. इस फिल्म में से एक है जवान. यह फिल्म जनता को बेहद पसंद आई थी. इसलिए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही. अब भारत के बाद जापान में भी जल्द ही इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा.

यह कहना गलत नहीं होगा कि शाह रुख खान पूरी दुनिया में फेमस हैं. इसलिए, तो दुनिया उनकी दीवानी है. करीब 5 साल से शाहरुख बॉलीवुड से गायब थे, लेकिन जब उन्होंने कमबैक किया, तो हर कोई हैरान रह गया.
हाल ही में हुए IIFA अवॉर्ड में शाहरुख की फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. साथ ही, फिल्म ने 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट आया है.
कब होगी जापान में फिल्म रिलीज?
अब शाहरुख की यह फिल्म जवान जापान में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. इस बात की खबर शाह रुख ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. शाहरुख ने टीजर शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है- इंटेंस, फियरी और एक्शन से भरपूर एडवेंचर के लिए तैयार हो जाए क्योंकि #जवान जापान पहुंच रहा है! #जवान 29 नवंबर को जापान पहुंच रहा है!
फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म में शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण के अलावा विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, नयनतारा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा, एजाज खान, लहर खान, आलिया कुरैशी जैसे बेहतरीन स्टार्स ने काम किया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक, हर एक चीज परफेक्ट थी. जवान में शाहरुख के किरदार ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था. साल 2023 में यह शाहरुख की दूसरी हिट फिल्म थी. जवान हॉलीवुड क्रिएटिव अलायंस 2024 द्वारा प्रस्तुत एस्ट्रा अवार्ड्स में नॉमिनेट होने वाली एकमात्र इंडियन फिल्म है.
शाहरुख अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
शाहरुख़ ख़ान को "किंग खान" के नाम से भी जाना जाता है. वह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. वह बॉलीवुड में अपनी रोमांटिक रोल्स के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख़ खान ने कई हिट फ़िल्में दी हैं, जैसे "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे," "कभी ख़ुशी कभी ग़म," "मोहब्बतें," "चक दे! इंडिया.
शाहरुख खान जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगे. अब देखना यह होगा कि क्या शाहरुख खान फिर से ऑडियंस को अपना दीवाना बनाने में कामयाब रहते हैं या नहीं?