Begin typing your search...

शूटिंग के दौरान कार्तिक के साथ हुई डरावनी घटना, एक्टर ने कपिल के शो पर किया खुलासा

हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज हुई है. यह हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक के अलावा, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव जैसे कई स्टार्स ने काम किया है. अब इस कार्तिक ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है.

शूटिंग के दौरान कार्तिक के साथ हुई डरावनी घटना, एक्टर ने कपिल के शो पर किया खुलासा
X
( Image Source:  Instagram/kartikaaryan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 3 Nov 2024 6:48 PM

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज हो चुकी है. हाल ही में हाल ही में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, राजपाल यादव, त्रिपती डिमरी और अनीस बज्मी द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शिरकत की. दीवाली स्पेशल एपिसोड में इन हस्तियों ने कई राज खोले. एक सेगमेंट के दौरान कार्तिक ने बताया कि अपनी नई फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें एक डरावनी घटना का सामना करना पड़ा था.

जब कपिल शर्मा ने कार्तिक से पूछा कि क्या उन्हें कभी अपनी जिंदगी में किसी भूतिया पल का सामना करना पड़ा है? इस पर एक्टर ने बताया कि सेट पर कुछ भी नहीं हुआ. दरअसल, एक दिन हम शूटिंग कर रहे थे. उस जगह पर एक हवेली थी और रात अंधेरी और डरावनी थी. माहौल डरावना और बेहद डरावना था.


शूटिंग के दौरान हुई डरावनी घटना

कार्तिक ने बताया कि शॉट से ठीक पहले हम आराम से बात कर रहे थे, तभी अचानक किसी ने मुझे पीछे से खरोंच दिया. तृप्ति डिमरी को लगा की मैं सिर्फ एक्टिंग कर रहा हूं और शॉट के दौरान ज्यादा ड्रमैटिक हो रहा हूं. मैंने उसे बताया कि किसी ने मुझे खरोंचा है, लेकिन असलियत में वहां कोई नहीं था.

अनीस बज्मी ने भी बताई कहानी

इसके अलावा, अनीस बज्मी ने एक घटना भी साझा की, जब उन्हें अक्सर ऐसा लगता था कि एक बिल्ली उनका गला घोंट रही है, जबकि वह बिल्लियों के बारे में एक साइकोलॉजिकल फिल्म पर काम कर रहे थे. यह बात इतनी गंभीर हो गई कि उनकी मां ने उन्हें सलाह दी कि वे अकेले कमरे में न सोएं, क्योंकि कभी-कभी वह खुद का गला घोंट लेते थे.

अनीस ने बताया कि इसके बाद उन्होंने एक आदमी को अपने साथ सोने के लिए कहा, ताकि वह ऐसी स्थिति में उनकी मदद कर सके. हालांकि, जिस रात बज्मी के साथ यह हुआ था, उस रात वह आदमी भाग गया था. एक दिन मैंने खुद का गला घोंटना शुरू कर दिया और अजीब-अजीब आवाजें निकालने लगा. इस पर वह आदमी भाग गया था और उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. आवाज सुन जल्द ही भीड़ जमा हो गई. इस घटना के बाद मैंने उस फिल्म पर काम करना बंद कर दिया.

Kartik Aaryan
अगला लेख