पहले तलाक फिर पिता की मौत, सामंथा रूथ प्रभु पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट
सामंथा रूथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य जल्द ही शादी रचाने वाले हैं. इस बीच एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. सामंथा के पिता जोसेफ की मौत हो गई है. हालांकि, अभी तक मौत का कारण नहीं पता चला है.

सामंथा रूथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु की डेथ हो गई है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है. स्टोरी में एक्ट्रेस में 'दिल टूटने' वाली इमोजी पोस्ट की है और लिखा है 'जब तक हम फिर से नहीं मिलते हैं.
जोसेफ प्रभु की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. साथ ही, वह सामंथा के सोशल मीडिया पर बहुत कम दिखाई दिए हैं. वहीं, एक्टर तेजा सज्जा ने ट्वीट कर सामंथा को सपोर्ट करते हुए कहा है कि अपने पिता के साथ बिताए गई यादों में आपको शांति मिले. आपके और परिवारवालों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं @Samanthaprabhu2 garu"
पिता के साथ नहीं था अच्छा रिश्ता
हाल ही में सामंथा ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में पिता के साथ अपने खराब रिश्ते के बारे में खुलकर बाती की थी. वहीं, गैलाटा इंडिया के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि वह कैसे अपने पिता की वैलिडेशन चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि बड़े होने के दौरान मुझे अपनी पूरी ज़िंदगी वैलिडेशन के लिए ही लड़ना पड़ा.
'तुम होशियार नहीं हो'
मेरे पिता कुछ इस तरह के थे... मुझे लगता है कि ज़्यादातर इंडियन पेरेंट्स ऐसे ही होते हैं. उन्हें लगता है कि वे आपको प्रोटेक्ट कर रहे हैं. इतना ही नहीं, मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि तुम इतने होशियार नहीं हो.जब आप किसी बच्चे से ऐसा कहते हैं, तो मैं लंबे समय तक यही मानती थी कि मैं होशियार नहीं हूं और उतना अच्छा नहीं हूं.
जोसेफ ने की थी शादी की फोटो पोस्ट
2022 में जोसेफ ने सामंथा और नागा चैतन्य की शादी की फोटो शेयर की थीं. हालांकि, एक साल पहले ही वे अलग हो चुके थे. इन फोटोज में सामंथा ने सफेद गाउन पहना हुआ था, जबकि चैतन्य कुछ फोटोज में काले रंग का टक्सीडो पहने नजर आ रहे थे. इस पोस्ट के कैप्शन में सामंथा रूथ प्रभु के पिता ने लिखा था कि "बहुत समय पहले एक कहानी थी और यह अब मौजूद नहीं है! तो, चलिए एक नई कहानी शुरू करते हैं. और एक नया चैप्टर!"