Begin typing your search...

'ये बिल्कुल बेतुका', तलाक के मुद्दे पर सामंथा और नागा चैतन्य ने मंत्री की टिप्पणी पर कही ये बात

अभिनेता नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु ने बुधवार को तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा पर उस बयान के लिए निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता केटी रामा राव उनके तलाक की वजह थे. सामंथा रूथ प्रभु ने भी कोंडा सुरेखा को जवाब दिया और उन्हें सलाह दी कि वह "पर्सनल लाइफ का सम्मान करें" और उन्हें राजनीति से दूर रखें.

ये बिल्कुल बेतुका, तलाक के मुद्दे पर सामंथा और नागा चैतन्य ने मंत्री की टिप्पणी पर कही ये बात
X
( Image Source:  Photo Credit- Social Media (instagram) )

नई दिल्ली: अभिनेता नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु ने बुधवार को तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा पर उस बयान के लिए निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता केटी रामा राव उनके तलाक की वजह थे. नागा चैतन्य और सामंथा ने इस टिप्पणी को "बिल्कुल बेतुका" बताया. चैतन्य ने दो साल पहले सामंथा से अलग होने का फैसला लिया था और अगस्त में अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली थी. सुरेखा ने अपने बयान में कहा था, "नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक के पीछे केटीआर का हाथ था."

हालांकि, नागा चैतन्य ने इस आरोप को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि मंत्री का बयान "सिर्फ गलत नहीं, बल्कि पूरी तरह से हास्यास्पद और अस्वीकार्य है.'उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, "महिलाओं को सपोर्ट मिलना चाहिए, न कि उनका नाम बेवजह विवादों में घसीटा जाए.'

उन्होंने यह भी कहा कि तलाक एक बेहद कठिन और दर्दनाक फैसला है, जिसे कोई भी आसानी से नहीं लेता. 'मैं और सामंथा ने बहुत सोचने के बाद, अपने-अपने जीवन की अलग-अलग प्राथमिकताओं को देखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया,' उन्होंने कहा. नागा चैतन्य ने आगे कहा कि मशहूर हस्तियों के निजी जीवन को मीडिया में सनसनीखेज बनाना और उसका फायदा उठाना शर्मनाक है.

सामंथा की प्रतिक्रिया

सामंथा रूथ प्रभु ने भी कोंडा सुरेखा को जवाब दिया और उन्हें सलाह दी कि वह "पर्सनल लाइफ का सम्मान करें" और उन्हें राजनीति से दूर रखें. इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में उन्होंने सुरेखा पर आरोप लगाया कि वह उनके निजी जीवन पर गलत बातें फैला रही हैं और एक महिला के संघर्ष को छोटा दिखा रही हैं.

सामंथा ने लिखा, 'मेरा तलाक पूरी तरह से निजी मामला है. कृपया इस पर अटकलें लगाना बंद करें. यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया था, और इसमें किसी प्रकार की राजनीतिक साजिश नहीं थी.'

नागार्जुन की प्रतिक्रिया

नागा चैतन्य के पिता और वरिष्ठ अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी ने भी मंत्री के बयान पर आपत्ति जताई और इसे "झूठा और अनावश्यक" बताया. उन्होंने मंत्री से इस बयान को वापस लेने की मांग की. नागार्जुन ने कहा, 'राजनीतिक विरोधियों पर हमला करने के लिए फिल्मी सितारों के निजी जीवन को मुद्दा बनाना गलत है. कृपया दूसरों की निजता का सम्मान करें.'

जैसे-जैसे विवाद बढ़ता गया, कोंडा सुरेखा ने सफाई दी कि उनके बयान का मकसद सामंथा को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि महिलाओं के सम्मान की बात उठाना था.

अगला लेख