Begin typing your search...

पिता Sunjay Kapur को देख फूट-फूटकर रोई बेटी समायरा, एक्स वाइफ Karisma के भी छलके आंसू

भले ही करिश्मा कपूर ने संजय कपूर के निधन पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया, लेकिन उनकी उपस्थिति और चेहरे के भाव बहुत कुछ कह गए. शादी के बाद तलाक लेने के बावजूद करिश्मा और संजय अपने बच्चों के को-पेरेंटिंग में दोनों मौजूद रहे थे.

पिता Sunjay Kapur को देख फूट-फूटकर रोई बेटी समायरा, एक्स वाइफ Karisma के भी छलके आंसू
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 19 Jun 2025 7:32 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने 19 जून 2025 को अपने एक्स पति संजय कपूर (Sunjay Kapur) को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. 12 जून को इंग्लैंड में संजय कपूर के अचानक निधन के बाद बुधवार को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड स्थित दयानंद मुक्ति धाम श्मशान घाट में संपन्न हुआ. इस दौरान करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान राज कपूर के साथ उपस्थित रही. वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में करिश्मा कपूर वाइट सलवार सूट में बेहद गंभीर और दुखी नज़र आ रही हैं. अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल करते हुए, वह पूरे समय अपने बच्चों के साथ मौजूद रही. इस दुखद घड़ी में करिश्मा के भाई रणबीर कपूर, बहन करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी उनके साथ दिल्ली पहुंचे थे, हालांकि वे अंतिम संस्कार की तस्वीरों और वीडियो में दिखाई नहीं दिए.

एक फोटो ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है, जिसमें करिश्मा की बेटी समायरा कपूर किसी से गले लगकर फूट-फूट कर रोती हुई नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर पिता को खोने का गहरा ग़म साफ झलक रहा है. वहीं दूसरी ओर करिश्मा खुद भी बेहद मायूस और शांत दिखीं, मानो वे अपने बच्चों के आंसुओं को सहारा देने की पूरी कोशिश कर रही हों. संजय कपूर के अंतिम संस्कार में कई करीबी रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों की भीड़ उमड़ पड़ी. सामने आई तस्वीरों और वीडियो में श्मशान घाट के बाहर बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे नजर आए, उनके निधन की खबर ने दिल्ली और मुंबई दोनों में गहरी संवेदनाएं जगाई हैं.

अचानक हुआ निधन

12 जून को इंग्लैंड के एक पोलो क्लब में खेल के दौरान संजय कपूर को अचानक दिल का दौरा पड़ा था. बताया गया कि खेल के दौरान उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिससे उन्हें गंभीर एलर्जी रिएक्शन हुआ. डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनकी मौत की खबर ने कपूर परिवार और बॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया.

करिश्मा ने बनाए रखा सम्मान

भले ही करिश्मा कपूर ने संजय कपूर के निधन पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया, लेकिन उनकी उपस्थिति और चेहरे के भाव बहुत कुछ कह गए. शादी के बाद तलाक लेने के बावजूद करिश्मा और संजय अपने बच्चों के को-पेरेंटिंग में दोनों मौजूद रहे थे. आज, करिश्मा कपूर का इस दुखद मौके पर पूरी गरिमा के साथ प्रेजेंट रहना इस बात का संकेत है कि अतीत चाहे जैसा भी रहा हो, सम्मान और मानवीय संबंध हमेशा अहम होते है.

सोशल मीडिया पर लोगों की संवेदनाएं

संजय कपूर की अंतिम यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. Snehkumar Zala नामक एक यूज़र ने करिश्मा कपूर और उनके बच्चों का अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनका चेहरा साफ़ नहीं दिख रहा है, लेकिन सफेद कपड़ों में उनकी मौजूदगी को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. संजय कपूर अब भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें, उनके बच्चों के ज़रिए, और उनके जीवन में जुड़े लोगों के दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगी. करिश्मा कपूर और उनके परिवार के इस कठिन समय में पूरा बॉलीवुड और उनके फैंस शोक-संवेदना के साथ खड़े हैं.

bollywood
अगला लेख