Begin typing your search...

सुशांत सिंह की मौत पर सोमी अली का बयान, सलमान को लेकर कही थी ये बात, अब पलट गईं एक्ट्रेस

हाल ही में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद वह जमकर ट्रोल हो रही हैं. अब सोमी अपने इस बयान से पलट चुकी हैं. साथ ही, उन्होंने कहा है कि वह अब मीडिया इंटरैक्शन कम कर देंगी.

सुशांत सिंह की मौत पर सोमी अली का बयान, सलमान को लेकर कही थी ये बात,  अब पलट गईं एक्ट्रेस
X
( Image Source:  Instagram/realsomyali )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Nov 2024 1:27 PM IST

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिल रही हैं. ऐसे में भाईजान क एक्स गर्लफ्रेंड ने लॉरेंस संग उनके झगड़े पर कमेंट किया था. उन्होंने गैंगस्टर से बात करने के लिए कहा था. इसके बाद से वह विवादों में फंस गई हैं. सलमान खान और सोमी अली 8 साल तक रिलेशनशिप में थे. हाल ही में सोमी अली ने कहा कि वह सलमान के वन नाइट स्टैंड से थक चुकी थी. इतना ही नहीं सलमान उनके साथ मारपीट भी करते थे.

वहीं, हाल ही में रेडिट के एक सेगमेंट में सोमी ने सुशांत सिंह की मौत पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि एक्टर ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई थी. हालांकि, अब उन्होंने पूरे विवाद पर सफाई देते हुए कहा है कि उनकी सभी बातों को गलत तरीके से लिया गया है. यह कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने बयान से पलट गई हैं.

'मैंने नहीं किया था कमेंट'

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने लिखा- "मैं Reddit सेगमेंट के इर्द-गिर्द हाल ही में हुए विवाद के बारे में कुछ कहना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि वह इस सेशन में नो मोर टियर्स को प्रमोट करने के लिए शामिल हुई थीं. यह मेरा NGO है जो घरेलू हिंसा और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के पीड़ितों की हेल्प करता है. सोमी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर मेरे जाने बगैर कमेंट किया गया है. हर कोई जानता है कि लाइव सेंशन में तेज़ी से टाइप नहीं कर सकती हूं.

सिर्फ सलमान के बारे में पूछते हैं

सोमी अली ने कहा कि उन्हें अपने काम के अलावा किसी भी तरह की बातों में कोई दिलचस्प नहीं है. अब मैं मीडिया इंटरैक्शन कम करूंगी. अपने न्यूज शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए लोग मुझसे सिर्फ़ सलमान के बारे में पूछते हैं, लेकिन अब मैं नेगेटिविटी पर ध्यान नहीं दूंगी. मैं सभी से अपील करती हूं वह इस तरह के अब्यूज को रोकने में मेरी मदद करें. हम सभी इंसान हैं, समान अधिकार और सम्मान की ज़िंदगी के हकदार हैं. जैसा कि राजेश खन्ना ने खूबसूरती से कहा, "ज़िंदगी बहुत खूबसूरत है, जीने का सलीका आना चाहिए.




salman khan
अगला लेख