Begin typing your search...

Salman Khan की चिंता कर रही हैं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali, कहा- मुझे बात करनी है, दुश्मनी नहीं बढ़ानी

सोमी अली ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ बातचीत शुरू करने पर अपने पोस्ट के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि बिश्नोई से उनके बात करने का इरादा दुश्मनी को बढ़ावा देना नहीं बल्कि शांति से बातचीत करने का है.

Salman Khan की चिंता कर रही हैं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali, कहा- मुझे बात करनी है, दुश्मनी नहीं बढ़ानी
X
( Image Source:  Image From Instagram : realsomyali )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 Oct 2024 5:53 PM IST

सोमी अली (Somy Ali) जो सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की एक्स के रूप में जानी जाती हैं. उन्होंने हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए नोट लिखा था. जिसमें उन्होंने बिश्नोई को ज़ूम कॉल के लिए इनवाइट किया था. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने पोस्ट डिलीट कर दिया. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में सोमी ने लॉरेंस को इनवाइट करने पर सफाई दी.

सोमी ने कहा, 'सलमान को मौत की धमकियां वास्तव में चिंताजनक थीं और जब मैंने लॉरेंस बिश्नोई को संबोधित किया, तो मेरा इरादा शांति और बातचीत को बढ़ावा देना था न कि दुश्मनी को बढ़ावा देना.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'आज का फिल्म इंडस्ट्री 90 के दशक की तुलना में पूरी तरह से अलग परिदृश्य है. लेकिन सुरक्षा हमेशा एक अंतर्निहित चिंता थी, खासकर महिलाओं के लिए. मुझे कभी भी सीधी धमकियों का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन ऐसे पल थे जिन्होंने मुझे असहज कर दिया.'

होटल को निशाना बनाया

वह आगे कहती हैं कि मार्च 1993 में ऐसा ही एक पल आया था. जब मैं और श्रीदेवी दोनों मुंबई के सीरॉक होटल में ठहरे थे और हम तुरंत वहां से चले गए थे. एक हफ्ते बाद होटल को निशाना बनाया गया, जिससे मैं हैरान रह गई थी. इस तरह के पल हमें इंडस्ट्री में हमारी सुरक्षा की सेंसटिविटी की याद दिलाते हैं.' 90 के दशक की एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी साबरमती सेंट्रल जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से बात करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था.

नमस्ते, लॉरेंस भाई

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लॉरेंस की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह लॉरेंस बिश्नोई के लिए एक डायरेक्ट मैसेज है... नमस्ते, लॉरेंस भाई, सुना भी है और देखा भी है कि आप जेल से भी ज़ूम कॉल कर रहे हैं, तो मुझसे कुछ बातें करें. कृपा करके मुझे बताएं कि ये कैसा हो सकता है? हमारी पूरी दुनिया सबसे पसंद की जगह राजस्थान है. हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें तो हो जाएं पूजा के बाद. फिर भी मेरी मानिए कि ये आपके फायदे की बातें हैं. अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए बड़ा एहसान हो गा आप का शुक्रिया.'

salman khan
अगला लेख