Begin typing your search...

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर CM एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे Salman Khan, देखें फोटोज

सलमान खान हाल ही में महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे. उन्होंने गणेश चतुर्थी के खास मौके पर सीएम आवास में जाकर गणेश भगवान से आशीर्वाद लिया. इससे पहले सलमान खान अंबानी परिवार के गणेश उत्सव का भी हिस्सा बने थे.

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर  CM एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे Salman Khan, देखें फोटोज
X
Instagram- @mieknathshinde
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 15 Sept 2024 5:35 PM IST

सलमान खान रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर गणेश चतुर्थी मनाने पहुंचे। वह अपनी बहन अर्पिता खान के साथ एकनाथ के मुंबई स्थित घर पर पंडाल में शामिल हुए. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर गणेश चतुर्थी मनाने पहुंचे. सलमान के साथ उनकी बहन अर्पिता खान भी एकनाथ के घर पहुंचे.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा'' मशहूर अभिनेता सलमान खान ने पिछले साल अपने आवास पर श्री गणेश के दर्शन किये थे. इस अवसर पर उन्हें शॉल, श्रीफल, गुलदस्ता और भगवान गणेश की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया. साथ ही इस मौके पर उनके मंगलकारी भगवान गणेश की आरती भी की गई.इस अवसर पर मेरे पुत्र सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, श्रीमती स्नुषा वृषाली एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.''

सलमान संग अर्पिता भी पहुंची सीएम हाउस

जिसमें अर्पिता और सलमान घर पर बने पंडाल में जाते हुए नज़र आ रहे हैं. एक फोटो में सलमान ने नीले रंग की शर्ट और मैचिंग डेनिम पहनी हुई थी और वे मूर्ति के सामने हाथ जोड़े हुए थे. वहीं, दूसरी फोटो में एकनाथ शिंदे ने सलमान को फूलों का गुलदस्ता और एक रंगीन दुपट्टा पहनाया है. केवल सलमान ही नहीं अर्पिता को भी एक गुलदस्ता और दुपट्टा उपहार में दिया गया है.

सलमान ने घर में मनाया गणेश उत्सव

हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर इस त्योहार से जुड़ी एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह भगवान गणेश की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही, अपनी बहन अर्पिता के साथ झूमते हुए दिखे. वहीं इस गणेश उत्सव में उनका पूरा परिवार भी शामिल था.

अंबानी के घर भी की थी शिरकत

7 सितंबर को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान गणेश चतुर्थी उत्सव में शामिल होने के लिए अंबानी परिवार के एंटीलिया हाउस पहुंचे थे. इस उत्सव के लिए सलमान ने भूरे रंग की शर्ट पहनी थी.

सलमान खान वर्क फ्रंट

सलमान खान साल 2025 में फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना और शरमन जोशी लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, साल 2023 में सलमान ने आखिरी बार 'टाइगर 3' और 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म में काम किया. इसके साथ ही, सलमान खान बिग बॉस 18 भी होस्ट करेंगे.

salman khan
अगला लेख