Begin typing your search...

Bigg Boss Season 18 के साथ एक बार फिर टीवी पर नजर आएंगे Salman Khan, यहां जानें टेंटेटिव कंटेस्टेंट्स लिस्ट, शो की तारीख

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में शो की तारीख और समय का खुलासा हो गया है. मसाले से भरपूर इस शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर को रात 9 बजे होगा, जिसे आप कलर्स टीवी (Colors TV) और जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर देख सकते हैं. आइए देखते है टेंटेटिव कंटेस्टेंट्स लिस्ट.

Bigg Boss Season 18 के साथ एक बार फिर टीवी पर नजर आएंगे Salman Khan, यहां जानें टेंटेटिव कंटेस्टेंट्स लिस्ट, शो की तारीख
X
Photo Credit- Social Media
संस्कृति जयपुरिया
By: संस्कृति जयपुरिया

Published on: 23 Sept 2024 11:32 AM

मुंबई : टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में शो की तारीख और समय का खुलासा हो गया है. मसाले से भरपूर इस शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर को रात 9 बजे होगा, जिसे आप कलर्स टीवी (Colors TV) और जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर देख सकते हैं. जहां एक तरफ फैंस को इस शो की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार था, वहीं अब सबकी नजरें इस बार के कंटेस्टेंट्स पर टिकी हैं. शो के 11 प्रतिभागियों के नाम लगभग तय हो चुके हैं, जबकि 6 अन्य से अभी भी बातचीत चल रही है. आइए जानते हैं कौन-कौन से नाम इस सूची में शामिल हैं.

'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट्स की लीस्ट

'बिग बॉस तक' के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, 'बिग बॉस 18' के 11 कंफर्म कंटेस्टेंट्स में निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर, नायरा बनर्जी, शिल्पा शिरोडकर, मीरा देवस्थले, सायली सालुंखे, शांति प्रिया, अविनाश मिश्रा, देव चंद्रिमा सिंघा रॉय और चाहत पांडे जैसे सितारे शामिल हैं. इन नामों की पुष्टि के बाद, फैंस में शो के प्रति उत्सुकता और बढ़ गई है.

इसके अलावा, 6 और प्रतियोगियों के नामों को लेकर अभी भी अंतिम चरण की बातचीत जारी है. इन नामों में शहजादा धामी, जान खान, करन वीर मेहरा, ऋत्विक धनजानी, करम राजपाल और पद्मिनी कोल्हापुरे जैसे प्रमुख सितारे शामिल हो सकते हैं.

एक दिलचस्प मोड़ यह भी आया है कि ईशा कोपिकर, जिनका नाम पहले शो के लिए चर्चाओं में था, अब शो में शामिल नहीं होंगी. 'बिग बॉस तक' की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने से मना कर दिया है. हालांकि, इन सभी नामों पर अब तक मेकर्स या किसी प्रतिभागी की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

क्या होगी इस बार की थीम

इस बार 'बिग बॉस 18' की थीम को लेकर भी काफी उत्साह है. प्रोमो के अनुसार, शो की थीम 'भूत, वर्तमान और भविष्य' पर आधारित होगी, जहां दर्शकों को टाइम ट्रैवल का अनुभव मिलेगा. सलमान खान ने भी प्रोमो में इस बात का इशारा किया है कि इस बार "टाइम का तांडव" होगा, जिससे घर में जबरदस्त हलचल मचने वाली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन में और क्या नया देखने को मिलता है.

bigg boss 18salman khan
अगला लेख