Begin typing your search...

Bigg Boss 18 Teaser: अब बिग बॉस 18 में होगा टाइम का तांडव, कंटेस्टेंट का फ्यूचर बताएंगे सलमान खान

सलमान खान के मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस 18 का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर देख फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. इस साल बिग बॉस की थीम टाइम ट्रैवल पर होगी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में जमकर धमाका होगा.

Bigg Boss 18 Teaser: अब बिग बॉस 18 में होगा टाइम का तांडव, कंटेस्टेंट का फ्यूचर बताएंगे सलमान खान
X
credit- instagram @ beingsalmankhan
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 17 Sept 2024 11:49 AM IST

एक बार फिर सलमान खान बिग बॉस का शो लेकर आ रहे हैं. इस शो को लेकर खबरें चर्चा में हैं. ऐसे में सोमवार की रात कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक टीज़र शेयर किया है. इस टीज़र में भरपूर ड्रामा और ट्विस्ट के बारे में बताया है.

इस रियलिटी शो का प्रीमियर अक्टूबर में हो सकता है. इस टीजर में साफ पता चल रहा है कि इस साल भी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे. शो की थीम है 'टाइम का तांडव'. कलर्स टीवी ने प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान की आवाज़ है - "बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर. अब होगा टाइम का तांडव."

इस टीजर के कैप्शन में लिखा ''होगी एंटरटेनमेंट की पूरी विश जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट, क्या आप बिग बॉस 18 के लिए तैयार हैं''.

फैंस कर रहे मज़ेदार कमेंट

बिग बॉस 18 का टीजर रिलीज होने के बाद से यूजर्स बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. एक फैन ने कमेंट कर "आखिरकार सलमान सर वापस आ रहे हैं." वहीं, दूसरे ने कहा: "हुर्रे! यह वापस आ गया है.

ये चेहरे बन सकते हैं बिग बॉस का हिस्सा

कहा जा रहा है कि इस बार बिग बॉस में धीरज कपूर, सुरभि ज्योति, दलजीत कौर, निया शर्मा और के नाम भी सामने आ गए हैं. जिन सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं उनमें दलजीत कौर, डॉली चायवाला, करण पटेल, फैसल शेख, आयशा सिंह, सुरभि ज्योति, नुसरत जहां, शोएब इब्राहिम, शीजान खान, निया शर्मा, राज कुंद्रा, समीरा रेड्डी, सुनील कुमार और मदालसा शर्मा का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि, अभी तक कंटेस्टेंट के नामों पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है.

बिग बॉस का इतिहास

भारत में बिग बॉस की शुरुआत साल 2006 में हुई थी. भारत में बिग बॉस के शो को फेमस बनाने का श्रेय शिल्पा शेट्टी को दिया जा सकता है. शिल्पा ब्रिग ब्रदर के सीजन 5 शो में न केवल कंटेस्टेंट बनीं, बल्कि इस शो की ट्रॉफी भी जीती.

अगला लेख