दुबई में शॉपिंग करते दिखें Salman Khan, अमेरिकन सिंगर Jason Derulo से हुई एक्टर की मुलाकात
बीते गुरूवार सलमान खान को दुबई के एक मॉल में शॉपिंग करते स्पॉट किया गया. जहां उनके साथ हाई सिक्योरिटी नजर आई. वहीं दुबई जर्नी में एक्टर की मुलाकात अमेरिकन सिंगर जैसन डेरुलो से हुईं जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

हाल ही में मुंबई से दुबई गए एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को शहर के एक मॉल में शॉपिंग करते देखा गया. मॉल के अंदर वॉक हुए दबंग खान के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं. एक वीडियो में सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा और अपनी टीम के अन्य सदस्यों के साथ मॉल के अंदर घूमते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कई अन्य लोगों से भी बातचीत की. एक्टर और शेरा ने एक महिला से मुलाकात भी की और उसे गले भी लगाया.
एक अन्य क्लिप में सलमान को एक स्टोर के अंदर पैंट्स चेक करते हुए देखा गया. एक फैन अकाउंट ने एक्स पर सलमान की एक तस्वीर शेयर की. इसमें उन्होंने सिंगर-म्यूजिशियन और डांसर जेसन डेरुलो और दो अन्य महिलाओं के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। कैप्शन में लिखा है, 'दुबई में फैनगर्ल्स के साथ सुपरस्टार सलमान खान और जेसनडेरुलो की एक और तस्वीर.'
ईद पर रिलीज होगी 'सिकंदर'
हालांकि सलमान मुंबई वापस आ गए हैं. उन्हें सुरक्षा अधिकारियों से घिरे हुए मुंबई हवाई अड्डे से बाहर निकलते देखा गया. इस दौरान एक्टर कैजुअल लुक में नजर आएं. उन्होंने एयरपोर्ट पर खड़ी पैपराजी को देखते ही अभिवादन किया और न ही उनके लिए पोज़ दिया, बल्कि अपनी कार के अंदर बैठे और वहां से चले गए. फैंस सलमान को उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' में देखेंगे.'किक' के बाद सलमान और साजिद नाडियाडवाला का यह दूसरा कोलेब्रेशन है. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगली ईद पर रिलीज होगी. सलमान के अलावा इस फिल्म में दो ऐसे लोग जुड़ गए हैं जो उनके साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म में रश्मिका मंदाना और शरमन जोशी नजर आएंगे.
सलमान का न्यू सॉन्ग
हाल ही में सलमान खान और उनके भतीजे अयान अग्निहोत्री का न्यू सॉन्ग 'यू आर माइन' रिलीज हो गया है. इस गाने को सलमान ने अपनी आवाज दी है जबकि अयान यानी अग्नि इसमें रैप करते नजर आ रहे हैं. गाने को विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है. पूरा सॉन्ग सलमान के पनवेल स्थित फार्म हाउस पर शूट किया गया है. यह करीब 150 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी कीमत 80 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह फार्म हाउस सलमान खान की बहन अर्पिता के नाम पर है.