'मैं अपनी जिंदगी में..', जान से मारने की धमकियों पर पहली बार ये क्या बोल गए सलमान खान?
सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बावजूद भी वह बिग बॉस की शूटिंग पर गए. इस वीकेंड के वार में उन्होंने घरवालों से जुड़े मामलों पर बात की. किसी को फटकारा, तो दूसरे की तारीफ हुई. इस बीच सलमान ने लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से मिल रही धमकी के बारे में कहा.

यह कहना गलत नहीं होगा कि यह साल सलमान खान के लिए थोड़ा मुश्किल भरा है. सबसे पहले सलमान खान के बांद्रा वाले घर के बाहर गोलीबारी की थी. इसके बाद सलमान के पिता सलीम खान को भी धमकी दी थी. अब 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
सलमान और बाबा सिद्दीकी बेहद अजीज दोस्ते थे. अब बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान की जान को खतरा है. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है, जो अब सलमान को भी धमकियां दे रहा है. इस बीच सलमान खान ने बिग बॉस की शूटिंग पूरी की. वीकेंड के वार पर सलमान ने हल्के-फुलके अंदाज में अपने कंरट लाइफ के बारे में बताया.
धमकी पर ये बोले सलमान
वीकेंड के वार पर सलमान घर के मसले सुलझाते हैं. इस बीच 19 अक्तूबर को सलमान कंटेस्टेंट के बीच झगड़े का जिक्र करते हुए कहा, "यार, कसम खुदा की, मैं अपने जिंदगी में क्या-क्या झेल रहा हूं और मुझे आकर इसे संभालना होगा.
आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के आरोप में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक पाकिस्तान स्थित हैंडलर के कॉन्टैक्ट में था, ताकि हमले की योजना बनाई जा सके. इसमें पड़ोसी देश से तस्करी करके लाई गई AK सीरीज की असॉल्ट राइफलों जैसी बंदूकों का इस्तेमाल शामिल था.
मांगी 5 करोड़ रुपये की फिरौती
कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से सलमान को धमकी मिली है, जिसमें दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की. व्हाट्सएप के जरिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मैसेज भेजा गया, जिसमें चेतावनी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान का हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.
इस बीच सलमान बिग बॉस की शूटिंग कर चुके हैं. वहीं, वह जल्द ही फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. इसके अलावा, किक 2 की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है.