Begin typing your search...

बिग बॉस में सलमान खान करेंगे यंग भाईजान से बात, पूछा 'क्या लफड़ा है तेरा'

सलमान खान अपने हिट शो बिग बॉस 18 के साथ एक बार फिर से टीवी पर नजर आएंगे. 6 अक्टूबर ऑन एयर होने वाले शो से पहले कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें सलमान अपने जवान और उम्रदराज से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

बिग बॉस में सलमान खान करेंगे यंग भाईजान से बात, पूछा क्या लफड़ा है तेरा
X
Instagram- @beingsalmankhan
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 Oct 2024 7:49 PM IST

बिग बॉस में सलमान खान करेंगे यंग भाईजान से बात, पूछा 'क्या लफड़ा है तेरा'6 अक्टूबर को बिग बॉस 18 ऑन एयर हो जाएगा. देखना यह होगा कि क्या यह सीजन हमेशा की तरह टीआरपी के मामले में धमाल मचाएगा या नहीं? वहीं, इस साल शो में धीरज कपूर से लेकर शिल्पा शिरोडकर तक शामिल हुए हैं.

वहीं, बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में इस शो के होस्ट सलमान खान अपने पास्ट और फ्यूचर का सामना करेंगे. रियलिटी शो के मेकर्स ने एक नया वीडियो रिलीज किया है, जिसमें दिखाया गया है कि बिग बॉस कैसे "समय के साथ खेलेंगे". साथ ही, इस वीडियो में सलमान अपने पास्ट और फ्यूचर के सलमान से भी बात करेंगे. चलिए देखते हैं ये मजेदार वीडियो.

मैंने कुछ नहीं किया-

इस वीडियो में यंग सलमान सुपरस्टार से पूछते हैं कि वह अभी कहां है? इस पर सलमान जवाब देते हैं कि वह कन्फेशन रूम में है. इस पर यंग सलमान कहते हैं कि "अब कौन सा कन्फेशन दे रहा है? क्या लफड़ा किया तूने?" इस पर नाराज़ सलमान ने उन्हें यह कहकर चुप करा दिया, "रुक यार. ना मैंने कुछ किया है, ना तूने कुछ किया था. मुझे नहीं पता था कि मैं अपने अतीत को देखकर इतना चिढ़ जाऊंगा.

फ्यूचर में जाएंगे सलमान

इसके बाद, सफेद दाढ़ी और बालों वाला उनका बूढ़ा रूप सलमान से बात करता है, क्योंकि वह बताता है कि वह बिग बॉस के प्रोमो की शूटिंग के लिए जा रहा है. इस पर सलमान हैरान हो जाते हैं और पूछते हैं, “क्या बिग बॉस अभी भी है?” फिर उम्रदराज सलमान कहते हैं कि उन्हें भी किसी का जन्मदिन मनाना है. कोई नाम नहीं बताया जाता है और प्रोमो तब खत्म हो जाता है, जब सलमान इस अहसास से दुखी हो जाते हैं.

चैनल ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, “सलमान खान भी नहीं बचे बिग बॉस के चक्रव्यूह से, तो क्या होने वाला है कंटेस्टेंट्स का हाल? इस सीजन में बिग बॉस की थीम ‘समय का तांडव’ है. यह शो पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर पर आधारित है.

salman khan
अगला लेख