Begin typing your search...

दोस्त की हत्या से बेहद डिस्टर्ब हैं Salman Khan, जीशान सिद्दीकी ने कहा- वह रातों में सो नहीं पाते

हाल ही में बाबा एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया। उनकी हत्या से न सिर्फ उनके परिवार को सदमा पहुंचा बल्कि उनके सबसे करीबी दोस्त सुपरस्टार सलमान खान को गहरा सदमा पहुंचा। अब जीशान सिद्दीकी ने खुलासा किया है कि आखिर कैसे पिता की हत्या के बाद से सलमान भाई कितना परेशान हैं.

दोस्त की हत्या से बेहद डिस्टर्ब हैं Salman Khan, जीशान सिद्दीकी ने कहा- वह रातों में सो नहीं पाते
X
( Image Source:  Instagram : neelikhan786 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Oct 2024 5:36 PM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या हुए दो हफ्ता बीत चुका है. लेकिन उनके बेटे जीशान सिद्दीकी सहित उनका परिवार अभी भी सदमे से जूझ रहा है और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रहा है. सिद्दीकी की मौत से सबसे अधिक प्रभावित एक अन्य व्यक्ति बॉलीवुड आइकन सलमान खान हैं.

जिनका राजनेता के साथ करीबी रिश्ता था. सलमान का दुख इस बात से और बढ़ गया है कि कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उन्होंने बॉलीवुड स्टार के साथ संबंध के कारण सिद्दीकी को निशाना बनाया.

सलमान भाई परेशान हैं

हाल ही में, जीशान ने खुद बताया कि उनके पिता की हत्या का सलमान पर कितना गहरा प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर के बाद से बॉलीवुड सुपरस्टार उनके परिवार ने उनका कितना साथ दिया. बीबीसी हिंदी से बातचीत के दौरान जीशान ने कहा, 'सलमान भाई इस घटना के बाद से काफी परेशान हैं. बाबा और सलमान भाई सगे भाइयों की तरह करीब थे. पिताजी के निधन बाद भाई ने हमारा बहुत साथ दिया। वह हमेशा मेरा हालचाल लेते रहते है और रात में मुझसे नींद न आने के बारे में बात करते हैं. उनका सपोर्ट हमेशा है और आगे भी जारी रहेगा.'

12 अक्टूबर को हुई हत्या

सिद्दीकी की हत्या बिश्नोई गिरोह के गैंग द्वारा मुंबई में सलमान के घर पर गोलियां चलाने के छह महीने बाद हुई. हाई प्रोफाइल इफ्तार पार्टियों की मेजबानी करने के लिए जाने जाने वाले. बाबा सिद्दीकी के रिश्ते बॉलीवुड स्टार्स के करीब थे. सिद्दीकी ने ही अपनी इफ्तार पार्टी में साल 2013 में शाहरुख खान और सलमान खान के बीच सुलह कराई थी. बीते 12 अक्टूबर की रात बेटे के ऑफिस से निकल रहे बाबा सिद्दीकी को गोलीमार हत्या कर दी गई. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली.

अगला लेख