Begin typing your search...

जामनगर में अंबानी संग Salman Khan ने सेलिब्रेट किया 59वां बर्थडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सलमान खान के जीजा और एक्टर अतुल अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सुपरस्टार अपने दोस्तों और परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

जामनगर में अंबानी संग Salman Khan ने सेलिब्रेट किया 59वां बर्थडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
X
( Image Source:  Instagram : atulreellife )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 Dec 2024 1:42 PM

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan), उनके परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों ने अंबानी परिवार की मेजबानी में गुजरात के जामनगर में अपने जन्मदिन की ग्रैंड पार्टी सेलिब्रेट की. सलमान के जीजा और एक्टर अतुल अग्निहोत्री (Atul Agnihotri) ने इंस्टाग्राम पर पार्टी का एक वीडियो शेयर किया. पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आए.

अतुल के वीडियो में सलमान अपनी भतीजी आयत को गोद में लेकर फोर लेयर केक काटते दिख रहे हैं. केक को दो बार काटते समय वह मुस्कुराए. उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने तालियां बजाईं और बर्थडे सॉन्ग गाया. वह ब्लैक शर्ट और डेनिम में नजर आए. आयत गोल्डन और ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. फूलों से सजी मेज पर बड़ा केक रखा हुआ था. सलमान ने अपना जन्मदिन आयत के साथ शेयर किया.

पार्टी में शामिल रहे ये गेस्ट

पार्टी में मजूद लोगों में उनकी मां सलमा खान, सौतेली मां हेलेन, भाई सोहेल खान, बहनें अर्पिता और अलवीरा, बहनोई आयुष शर्मा, एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा शामिल थे. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को भी सलमान के लिए तालियां बजाते और गाते देखा गया. जैसे ही उन्होंने केक काटा, बैकग्राउंड में आतिशबाजी देखने को मिली. अतुल ने पोस्ट को कैप्शन दिया, '@बीइंगसलमानखान और अयात शर्मा का बर्थडे मना रहा हूं.'

'लव यू, भाईजान'

इससे पहले, डीन पांडे ने इंस्टाग्राम पर इवेंट प्लेस से तस्वीरें पोस्ट की. एक फोटो में एक बड़ा सा साइन लगा हुआ था जिस पर लिखा था, 'लव यू, भाईजान.' डीन ने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें उन्होंने सलमान और उनके भाई-बहनों की तस्वीर का फ्रेम पकड़ रखा था. सोहेल खान ने इंस्टाग्राम पर अपने भतीजे अरहान खान और बेटे निर्वाण खान के साथ पोज देते हुए एक फोटो शेयर की है.

को-एक्टर्स ने लुटाया प्यार

अपने 59वें जन्मदिन पर सलमान को सोशल मीडिया पर कई शुभकामनाएं मिली. अजय देवगन ने सलमान के साथ एक चंचल तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सिंघम से चुलबुल को जन्मदिन की शुभकामनाएं,' सिंघम और दबंग में उनकी प्रतिष्ठित भूमिकाओं का जिक्र करते हुए. शिल्पा शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर सलमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो, रॉकस्टार! मैं आपके लिए हमेशा खुशी, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं..ढेर सारा प्यार.'

हाल ही में रिलीज हुआ टीजर

सलमान एआर मुरुगादॉस की अपकमिंग फिल्म सिकंदर में को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ काम करेंगे. फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का एक टीज़र शनिवार को जारी किया गया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.. बहुत सराहना. आशा है आपको सिकंदर का टीज़र पसंद आएगा.... #सिकंदरटीज़र.'

salman khanbollywoodbollywood movies
अगला लेख