अमिताभ बच्चन ने Kaun Banega Crorepati 17 को कहा गुड बाय! ये दबंग एक्टर करेगा क्विज शो को होस्ट
Kaun Banega Crorepati 17 शो को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार अमिताभ बच्चन इस शो में नजर नहीं आएंगे. जबकि पिछले महीने में सोनी टीवी ने प्रोमो वीडियो शेयर किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन नजर आ थे. हालांकि, एक सीजन के अलावा अभी तक इस शो को सिर्फ बिग बी ने होस्ट किया है.

पिछले महीने सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने केबीसी 17 की अनाउंसमेंट की थी. यह वीडियो काफी मजेदार था, जिसमें अमिताभ बच्चन नजर आ रहे थे. शो की रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. वहीं, सीजन अगस्त के महीने में ऑन एयर होगा.
अब कहा जा रहा है कि इस बार शो के होस्ट के तौर पर नया चेहरा देखने को मिल सकता है. हालांकि, यह पचा पाना बहुत मुश्किल है कि कोई इस शो के लिए अमिताभ बच्चन की जगह ले सकता है. चलिए जानते हैं कौन होगा ये एक्टर.
कौन करेगा शो होस्ट?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान कौन बनेगा करोड़पति 17 के होस्ट हो सकते हैं. भाईजान केबीसी के मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं. अगर डील फाइनल हो जाती है, तो इस बार मंच पर सलमान खान की होस्टिंग का जलवा देखने को मिलेगा.
अमिताभ बच्चन ने क्यों छोड़ी कुर्सी?
सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन पर्सनल कारण के चलते केबीसी छोड़ सकते हैं. बता दें कि केबीसी शो साल 2000 में शुरू हुआ था. सिर्फ एक सीजन को छोड़कर अमिताभ बच्चन अभी तक इस शो को होस्ट करते आए हैं. केबीसी के तीसरे सीजन के होस्ट शाहरुख खान थे. अगर सलमान खान बिग बी की जगह लेते हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक उन्हें क्विज़ शो के नए होस्ट के तौर पर पसंद करेंगे या नहीं.
शो का प्रोमो वीडियो
इस प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन के पेट में दर्द होता है. जहां डॉक्टर उनसे पूछते हैं कि उन्होंने क्या खाया? इसके बाद डॉक्टर अंदाजा लगाते हुए कहते हैं कि पक्का आपके पेट में कुछ बात है, जो आप डाइजेस्ट नहीं कर पा रहे हैं. इस पर अमिताभ बताते हैं कि केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन्स 14 अप्रैल से शुरू होंगी.