Begin typing your search...

इस एक्ट्रेस के घर के बाहर Salman Khan ने किया था रात 3 बजे हंगामा, 17वीं मंजिल से कूदने को थे तैयार

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने गोरख हिल टॉवर में ऐश्वर्या के घर के बाहर एक ड्रामेटिक सीन क्रिएट किया था. कथित तौर पर सलमान ने उनके दरवाजे को लगातार पीटा और इमोशनली गुस्से में आकर धमकी दी थी.

इस एक्ट्रेस के घर के बाहर Salman Khan ने किया था रात 3 बजे हंगामा, 17वीं मंजिल से कूदने को थे तैयार
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Dec 2024 2:15 PM IST

सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का रिश्ता बॉलीवुड इतिहास के सबसे हाई-प्रोफाइल और कंट्रोवर्सिअल रोमांसेस में से एक है. जबकि दोनों स्टार्स ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़कर अपने अलग-अलग रास्ते को चुना। हालांकि दोनों का स्टारडम में आज भी फिल्म इंडस्ट्री में बरकार है. 2011 में बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, सलमान ने ऐश्वर्या राय के साथ अपने संबंधों और उन घटनाओं पर खुलकर बात की थी, जिन्होंने एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में रहने के दौरान सुर्खियां बटोरी थी.

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने गोरख हिल टॉवर में ऐश्वर्या के घर के बाहर एक ड्रामेटिक सीन क्रिएट किया था. कथित तौर पर सलमान ने उनके दरवाजे को लगातार पीटा और इमोशनली गुस्से में आकर धमकी दी कि अगर ऐश्वर्या ने उन्हें अंदर आने से मना किया तो वह 17वीं मंजिल से कूद जाएंगे. यह विवाद सुबह 3 बजे के आसपास सलमान के उनके अपार्टमेंट में एंट्री करने के साथ खत्म हुआ, लेकिन यह घटना लंबे समय तक बनी रही. जिसकी चर्चा आज भी होती है.

एक्ट्रेस को धमकी

हालांकि ऐश्वर्या के एक्स बॉयफ्रेंड होने के नाते उन्होंने इस बात को स्वीकार किया था. सलमान ने कहा था, 'हां, हां, इन खबरों में सच्चाई है. लेकिन वे सभी hyperbolic (किसी बात को बढ़ाकर कहना) हैं. मेरा उसके साथ रिश्ता है. लेकिन अगर आप नहीं लड़ते हैं, तो कोई प्यार नहीं है...हां जो लड़ाई हुई. मेरी और उसकी तरफ से हुई और वह सब प्यार के कारण है... लेकिन मैंने अपनी कार को टक्कर मार दी। अब पुलिस ने मुझसे कहा है कि मैं उसकी बिल्डिंग में न जाऊं.

इस फिल्म से हुआ प्यार

सलमान खान और ऐश्वर्या राय का संबंध 1999 से 2001 के बीच शुरू हुआ था, जब वे फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) के दौरान एक साथ दिखाई दिए थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ते की खबरें सामने आईं. ऐश्वर्या राय को उस समय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सफल एक्ट्रेस में से एक माना जाता था, जबकि सलमान खान भी एक बड़े स्टार थे.

गुस्से ने डाली रिश्ते में खटास

उनके रिश्ते में समस्यां तब शुरू हुईं जब सलमान खान की तरफ से ऐश्वर्या राय पर दबाव डालने और उनका पीछा करने के आरोप लगाए गए. सलमान की पजेसिव और गुस्से ने उनके रिश्ते में खटास डाली. ऐश्वर्या के मुताबिक, सलमान खान के बिहेवियर में उतार-चढ़ाव था, और कई बार वह गुस्से में आकर अभद्रता करते थे. सलमान खान का जिद्दी और कंट्रोलर बिहेवियर ऐश्वर्या के लिए सहना मुश्किल हो गया था.

शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना

ब्रेकअप के बाद, यह मामला मीडिया में खूब छाया रहा, और सलमान खान के खिलाफ ऐश्वर्या ने कुछ कानूनी शिकायतें भी दर्ज करवाईं. ऐश्वर्या राय ने यह भी दावा किया कि सलमान ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था. हालांकि सलमान ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह ऐश्वर्या के साथ प्यार में थे, और उनका कोई बुरा इरादा नहीं था.

salman khanbollywood
अगला लेख