Begin typing your search...

सायरा बानो की फिल्म पड़ोसन हुई थिएटर पर री-रिलीज, एक्ट्रेस ने शेयर किया प्यार भरा नोट

सायरा बानो न केवल अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती हैं बल्कि उन्होंने अपनी एक्टिंग से भी सभी का दिल जीता है. सायरा बानो ने जंगली, ब्लफ़ मास्टर, आई मिलन की बेला, झुक गया आसमान और हेरा फेरी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों के जरिए सायरा ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

सायरा बानो की फिल्म पड़ोसन हुई थिएटर पर री-रिलीज, एक्ट्रेस ने शेयर किया प्यार भरा नोट
X
Instagram- @sairabanu
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 15 Sept 2024 6:11 PM IST

भला सायरा बानो को कौन नहीं जानता है? आज भी उनकी फिल्में लोगों को बेहद पसंद आती हैं. वहीं, साल 1968 में आई फिल्म 'पड़ोसन' को जनता ने बेहद पसंद किया था. यह एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में सायरा बानो, सुनील दत्त, किशोर कुमार और महमूद जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है इस फिल्म को थिएटर्स पर री-रिलीज किया गया है. .इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म से जुड़ी यादें शेयर कर एक लंबा नोट लिखा.

फिल्म का पोस्टर शेयर कर सायरा बानो ने लिखा ''यह फिल्म न केवल मेरे लिए सबसे प्यारी है, बल्कि सिनेमाई इतिहास का एक संजोया हुआ हिस्सा है, जिसे मेरा मानना ​​है कि नई पीढ़ी को देखना चाहिए. यह दत्त साहब, महमूद भाई, किशोर जी और कई बेहतरीन कलाकारों का शानदार प्रदर्शन है." उन्होंने आगे कहा, "पड़ोसन के बारे में सोचते हुए, मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इसका हिस्सा बनने का मौका मिला, खासकर उस समय की परिस्थितियों को देखते हुए. अपनी शादी के बाद मैंने अपने फिल्म करियर से एक कदम पीछे हट लिया था और यह केवल महमूद भाई के मद्रास में शूटिंग की सुविधा के लिए किए गए मैनेजमेंट की बदौलत ही संभव हो पाया कि, मैं इस प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए राजी हो पाई. फिल्म के कलाकारों में दत्त साहब शामिल थे, जिन्होंने अपने ग्लैमरस किरदारों से अलग होने पर मज़ाकिया ढंग से सवाल उठाए और अद्भुत किशोर जी ने इस अनुभव को वास्तव में यादगार बना दिया. ऑन-सेट हंसी और सौहार्द इतना ज्यादा था कि कई बार, हमें फिल्मिंग रोकनी पड़ी, क्योंकि मैं हंसना बंद नहीं कर पा रही थी."

सायरा बानो का करियर

सायरा बानो 60-70 दशक की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1961 की फिल्म 'जंगली' में शम्मी कपूर के साथ की, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने बॉलीवुड के हैंडसम हंक दिलीप कुमारी छोटी उम्र में शादी की थी.

अगला लेख