Begin typing your search...

50 करोड़ की मानहानि नोटिस मिलते ही Rupali Ganguly की सौतेली बेटी Esha Varma ने डिलीट की पोस्ट

पिछले कुछ समय से रूपाली गांगुली अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के चलते लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अब एक्ट्रेस की वकील सना रईस खान ने बताया है कि एक्ट्रेस ने ईशा को 50 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा है.

50 करोड़ की मानहानि नोटिस मिलते ही Rupali Ganguly की सौतेली बेटी Esha Varma ने डिलीट की पोस्ट
X
( Image Source:  Instagram : rupaliganguly )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 23 Nov 2024 12:21 PM

टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) फेम रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की वकील सना रईस खान ने शेयर किया है कि उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने अभी तक मानहानि नोटिस का जवाब नहीं दिया है. हालांकि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम पोस्ट हटा दिया है.

News18 से बात करते हुए सना ने खुलासा किया कि ईशा को मानहानि का नोटिस भेजने का फैसला खुद उनकी उनकी सौतेली मां और एक्ट्रेस रुपाली ने ही लिया था. मानहानि नोटिस में एक्ट्रेस का कहना है कि ईशा ने अपने झूठे आरोपों से उन्हें मेंटली और इमोशनली डैमेज किया है.

बेटे को बताया था नाजायज

सना ने कहा, 'ईशा वर्मा ने कोई जवाब नहीं दिया है. हालांकि उसने हमारा नोटिस मिलने के बाद सभी अपमानजनक पोस्ट हटा दिए हैं और एक अकाउंट भी प्राइवेट कर दिया है जो की साफ़ है कि उसने गलत किया है. रूपाली ने यह कठोर कदम तब उठाने का फैसला किया जब उनकी सौतेली बेटी ने एक्ट्रेस के 11 साल के बच्चे को नाजायज करार दिया और मामला लगातार मानहानिकारक और अपमानजनक पोस्ट से बढ़ गया, जिससे रूपाली के करैक्टर हनन हुआ.'

अपमानजनक और बेबुनियाद आरोप

वकील ने यह भी कहा, 'इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए नोटिस भेजना जरूरी था कि वह लगातार अपमानजनक और बेबुनियाद पोस्ट कर रही थी. जिससे रूपाली की प्रतिष्ठा और करैक्टर पर हमला हो रहा था. उसने 11 साल के बच्चे पर हमला करके सभी हदें पार कर दीं और उसे नाजायज़ करार दिया.' यह सब इस महीने की शुरुआत में शुरू हुआ जब ईशा ने इंटरव्यू और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए रूपाली की आलोचना की और उन पर कई आरोप लगाए.

50 करोड़ का रुपये का मानहानि नोटिस

10 नवंबर को ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने सौतेले भाई रुद्रांश के बारे में भी बात की थी. इसके बाद रूपाली ने उन्हें 50 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा. इसके बाद ईशा ने वीडियो डिलीट कर दिया और अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया. ईशा के मुताबिक, उनकी मां सपना और अश्विन ने 1997 में शादी की और 2008 में अलग हो गए. 26 साल की ईशा अमेरिका के न्यू जर्सी में रहती हैं. अश्विन की पिछली शादी से दो बेटियां हैं. उन्होंने 2013 में रूपाली से शादी की. उनका एक बेटा रुद्रांश है.

अगला लेख