Begin typing your search...

Payal Kapadia की कान्स विनर 'All We Imagine as Light' की रिलीज डेट आई सामने

'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' पायल कपाड़िया का पहली फीचर निर्देशन फिल्म है. यह फिल्म हाल ही में फ्रांस और इटली में रिलीज़ हुई और अब अगले महीने यह भारत में दर्शकों के बीच आने को तैयार है. फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है. इस खुशी में कपाड़िया ने कहा कि यह पहली बार है कि मेरी कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी और भारतीय दर्शक आखिरकार इसे देख पाएंगे.

Payal Kapadia की कान्स विनर All We Imagine as Light की रिलीज डेट आई सामने
X
Image From Instagram : kantari_kanmani
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 17 Oct 2024 7:12 PM

पायल कपाड़िया की कान्स विनर 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट', 22 नवंबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म निर्माता ने गुरुवार को अनाउंसमेंट की. यह फिल्म, जिसने मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीतने वाली भारत की पहली फिल्म बनकर इतिहास रचा, भारत में राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया द्वारा डिस्ट्रब्यूट की गई और सितंबर में केरल के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' कपाड़िया की पहली फीचर निर्देशन फिल्म हाल ही में फ्रांस और इटली में रिलीज़ हुई और अब अगले महीने यूके और यूएस के सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की जाएगी. हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक पायल ने कहा, 'इस फिल्म को बनाने में कई साल लग गए हैं, और स्पिरिट मीडिया के साथ हमारी पार्टनरशिप के साथ, मैं अगले स्टेप के लिए अविश्वसनीय रूप से एक्साइटेड हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'यह पहली बार है कि मेरी कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी और भारतीय दर्शक आखिरकार इसे देख पाएंगे.

एक खूबसूरत फिल्म बनाई है

वहीं इस फिल्म के लिए राणा दग्गुबाती भी बेहद एक्साइटेड हैं और भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म के आने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, स्पिरिट मीडिया में, हम देश भर के दर्शकों के लिए यूनिक और मीनिंगफुल कहानियां लाने के लिए तैयार हैं. पायल ने एक खूबसूरत फिल्म बनाई है, और हम इसे भारतीय दर्शकों के साथ शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.

मिली थी स्टैंडिंग ओवेशन

बता दें कि पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स अवार्ड रचकर इतिहास रच दिया था. पायल यह अवार्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला फिल्म निर्माता बन गई हैं. पायल की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' का प्रीमियर 23 मई को कान्स में हुआ था. जिसे 77वें कान्स में 8 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिली थी.

ऑस्कर 25 की रेस से बाहर

हालांकि 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' ऑस्कर 2025 की भारतीय ऑफिशियल एंट्री में अपनी जगह नहीं बना पाई थी. इस रेस में किरण राव की 'लापता लेडीज' ने ऑस्कर 2025 की भारतीय ऑफिशियल एंट्री में अपनी जगह बनाने में सफल रही. कई लोगों ने 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' के पीछे रह जाने से कुछ लोगों FFI के फैसले की आलोचना की थी. हालांकि FFI के अध्यक्ष ने आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा था कि पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' एक भारतीय फिल्म नहीं है.'

दो नर्सों (प्रभा और अनु) की है कहानी

'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' एक मलयालम-हिंदी फीचर है. फिल्म में कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, रिधु हारुन और अजीस नेदुमंगद जैसे कलाकारों ने काम किया है. यह दो नर्सों (प्रभा और अनु) की कहानी है जो एक साथ रहती हैं. प्रभा और अनु अपने दो दोस्तों के साथ यात्रा पर जाते हैं. जहां वह अपनी पहचान तलाशती है. यह फिल्म इस समाज में एक महिला होने, एक महिला की जिंदगी और उसकी आजादी जैसे मुद्दों पर बात करती है. वहीं फिल्म लापता लेडीज भी दो ऐसी महिलाओं की कहानी है जिनकी ट्रेन में अदला-बदली हो जाती है. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म रवि किशन,स्पर्श श्रीवास्तव,प्रतिभा रत्न,छाया कदम और अन्य कलाकार नजर आएं है. साल 2023 में रिलीज हुई यह बॉक्सऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आते ही इस फिल्म को देशभर में पसंद किया गया.

अगला लेख