Begin typing your search...

सेल्फी लेने आई फैन को Rekha ने दिया धक्का! फैंस ने वीडियो देखते ही कहा- जया बच्चन बनने की नाकाम कोशिश | Video Viral

हाल ही में बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने एक महिला फैन का फोटो खिंचवाने का अनुरोध शांति से ठुकरा दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि रेखा अपने सिग्नेचर लुक – बेज टॉप, फ्लेयर्ड पजामा, लंबा काला कोट, बड़ा जूड़ा और बड़े सनग्लासेस में थी.

सेल्फी लेने आई फैन को Rekha ने दिया धक्का! फैंस ने वीडियो देखते ही कहा- जया बच्चन बनने की नाकाम कोशिश | Video Viral
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 Dec 2025 2:11 PM IST

सेलेब्रिटी और उनके फैंस के बीच का रिश्ता बहुत प्यारा होता है. फैंस उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं, ऑटोग्राफ मांगते हैं, फोटो खिंचवाना चाहते हैं और सेलिब्रिटी भी अक्सर मुस्कुराकर पोज़ दे देते हैं. लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता कभी-कभी मूड ठीक नहीं होता, प्राइवेसी चाहिए होती है या जल्दी में होते हैं, तब वे मना भी कर देते हैं और फिर इंटरनेट पर बवाल मच जाता है.

हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड की एवरग्रीन रेखा के साथ. दरअसल रेखा अपनी मैनेजर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं. उनका लुक एकदम क्लासिक था. बेज कलर का टॉप, फ्लेयर्ड पजामा, लंबा काला कोट जैसा जैकेट, बालों का बड़ा सा जूड़ा और हमेशा की तरह बड़े-बड़े सनग्लासेस. बिलकुल वही रेखा स्टाइल जिसे देखकर हर कोई पहचान लेता है. तभी एक महिला फैन उनके पास आई और फोटो खिंचवाने की रिक्वेस्ट की.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

महिला को दिया धक्का

रेखा ने बहुत शांति से, बिना कुछ बोले, बस हाथ से इशारा करके मना कर दिया. उनकी मैनेजर ने भी उस महिला को आगे नहीं आने दिया. इसके तुरंत बाद रेखा पैपराजी को देखकर बड़ी प्यारी मुस्कान के साथ हाथ हिलाती हुई आगे बढ़ गईं. बस यही छोटा सा पल था न कोई झल्लाहट, न कोई गुस्सा, न कोई तीखी बात. सिर्फ एक शांत 'ना'. लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने रेखा को खूब खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी. फैंस के मुताबिक रेखा ने महिला को धक्का दिया है.

फैंस के रिएक्शन

कई लोगों को यह बात बुरी लगी. कुछ कमेंट्स इस तरह थे- अरे, इस उम्र में भी इतना एटीट्यूड?.' जया बच्चन और रेखा में अब कोई फर्क नहीं रहा.' जया बच्चन का असर लगता है इन पर भी चढ़ गया.' ये सिर्फ बड़े-बड़े सेलेब्रिटी के साथ ही अच्छे से पेश आती हैं, आम फैन के साथ नहीं. उस महिला के लिए बुरा लगा… सिर्फ दो सेकंड की फोटो थी, इतना मुश्किल क्या था?.'

बचाव में आएं कुछ फैंस

लेकिन कुछ लोग रेखा जी का बचाव भी कर रहे है. एक ने कहा, 'यार, कभी-कभी हमारा भी फोटो खिंचवाने का मन नहीं होता ना! वे इंसान हैं, रोबोट थोड़े हैं हो सकता है फ्लाइट का टाइम हो रहा हो, जल्दी में हों.' दूसरे ने कहा, 'हर बार हर किसी के साथ फोटो खिंचवाना ज़रूरी तो नहीं प्राइवेसी भी तो चाहिए.' एक अन्य ने कहा, 'पैपराजी को तो मुस्कुराकर हाथ हिलाया, मतलब मूड खराब नहीं था. बस उस वक्त फोटो नहीं खिंचवानी थी.' रेखा जो बॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस हैं, अपनी उम्र के बावजूद आज भी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बनी हुई हैं. वे ज्यादातर सिलेक्टिव प्रोजेक्ट्स चुनती हैं और उनकी मौजूदगी ही किसी भी इवेंट को स्पेशल बना देती है.

bollywood
अगला लेख