'रियल ब्यूटी..' मालदीव वेकेशन से Kareena Kapoor ने शेयर की खास तस्वीरें, बेबो के नो मेकअप लुक की हो रही है तारीफें
करीना कपूर ने मालदीव में अपनी छुट्टियों के दौरान अलग-अलग कारफ़ुल आउटफिट पहनकर सेल्फी शेयर कीं. सैफ अली खान भी इस पोस्ट का हिस्सा थे. लेकिन उनकी इस पोस्ट में उनके नो मेकअप लुक की जमकर तारीफें हो रही है. उनके ज्यादातर फैंस ने उन्हें रियल ब्यूटी बताया.

मालदीव की अपनी हालिया ट्रिप के बाद एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कई पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ खास तस्वीरें शेयर की हैं. अपने वर्क शेड्युअल से फुर्सत के पल निकाल के इस स्टार कपल ने मालदीव हॉलिडे का आनंद लिया. करीना ने अपनी छुट्टियों के दौरान अलग-अलग कलरफुल ड्रेस में कई सेल्फी पोस्ट कीं.
एक्ट्रेस को समुद्र तट पर बैठे, नाव यात्रा का आनंद लेते और अपने रिसॉर्ट के अंदर तस्वीरें लेते देखा गया. उन्होंने अपना नो मेकअप लुक भी शेयर किया। एक फोटो में सैफ शॉर्ट्स पहने नाव के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'शनिवार की सेल्फी पति के साथ.' इस पोस्ट को प्रियंका चोपड़ा, दीया मिर्जा, मसाबा गुप्ता, विक्रांत मैसी, ऋतिक रोशन, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट और अनन्या पांडे समेत अन्य लोगों ने लाइक किया है.
Screenshot From Kareena Kapoor Instagram
रियल ब्यूटी करीना कापूर खान
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी कजिन रिद्धिमा कपूर साहनी ने लिखा, 'डेल्ज़ में आपकी याद आई.' एक फैन ने कहा, 'आप हर किसी के लिए इंस्पिरेशन हैं.' दूसरे ने लिखा लिखा, 'बॉलीवुड की सबसे कॉंफिडेंट और रियल ब्यूटी करीना कापूर खान.' एक अन्य ने लिखा, 'नो मेकअप फेस रिवील करने के लिए आपकी तारीफ करता हूं.' एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, 'ये सेल्फी ग्रेस और कॉन्फिडेंस से भरपूर है.' करीना, सैफ और उनके बच्चों, तैमूर और जेह ने मालदीव में दिवाली मनाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सैफ के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'दिवाली का सनसेट मेरे प्यार के साथ 2024.'
बता दें की करीना से इसी साल अपने फिल्मी करियर के 25 साल पूरे कर लिए हैं. करीना हाल ही में सिंघम अगेन में नजर आई थीं. जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. इसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और जैकी श्रॉफ भी शामिल हैं. सैफ को आखिरी बार एनटीआर जूनियर और जहान्वी कपूर के साथ 'देवारा: पार्ट 1' में देखा गया है.