Begin typing your search...

टीवी इंडस्ट्री की ये सुपरस्टार हुई थी 16 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार, भागकर बचाई थी जान

एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में काम किया, लेकिन उनकी उनकी असली सफलता टीवी से मिली. इतना ही नहीं वह कई हिट रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं. साथ ही, उनका नाम एक फेसम एक्टर के साथ भी जुड़ चुका है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.

टीवी इंडस्ट्री की ये सुपरस्टार हुई थी 16 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार, भागकर बचाई थी जान
X
( Image Source:  Instagram/imrashamidesai )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Nov 2024 5:44 PM IST

उतरन की तपस्या से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली रश्मि देसाई किसी पहचान की मोहताज नहीं है. भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है. इतना ही नहीं, वह टीवी के सबसे हिट शो बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने करियर से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. यह बात हम सभी जानते हैं कि इस इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच नॉर्मल है.

इसका शिकार रश्मि देसाई भी हो चुकी हैं. बॉलीवुड बबल में एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह सोशल साल की थी, तब उनके साथ ऐसा हादसा हुआ, जिसने उनकी जिंदगी को झकझोक कर रख दिया था. चलिए जानते हैं इस बारे में.

एक्ट्रेस को की गई थी बेहोश करने की कोशिश

यह पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जो कास्टिंग काउच का शिकार हुई हैं. रश्मि देसाई ने बताया कि जब वह 16 साल की थी, तब उन्हें एक इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. जब मैं इंटरव्यू देने के लिए गई, तो वहां सिर्फ एक इंसान था. उस व्यक्ति ने मुझे बेहोश भी करने का ट्राई किया था, लेकिन मेरी किस्मत अच्छी थी कि मैं वहां से जैसे-तैसे बाहर निकल गई.

रश्मि देसाई का वर्क प्रोफाइल

रश्मि देसाई ने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी और असम की इंडस्ट्री में काम किया है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी. इसके बाद वह शाहरुख और रवीना टंडन की फिल्म 'ये लम्हे जुदाई के' में नजर आईं. इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म शबनम मौसी भी रिलीज हुई.

टीवी से मिली असली पहचान

यह कहना गलत नहीं होगा कि रश्मि को असली पहचान छोटे पर्दे से मिली. एक्ट्रेस ने उतरन, दिल से दिल तक, नागिन और शक्ति - अस्तित्व के एहसास जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स से जनता का दिल जीता है. इतना ही नहीं, वह कई रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इनमें बिग बॉस 13, झलक दिखलाजा और खतरों के खिलाड़ी शामिल है. इस शो में रहते हुए रश्मि देसाई ने जनता का जमकर एंटरटेनमेंट किया था.

रश्मि देसाई ने अपने को-स्टार नंदिश से साल 2011 में शादी रचाई थी. हालांकि, यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया. शादी के करीब 5 पांच साल बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए.

bollywood
अगला लेख