रणवीर अल्लाहबादिया का अकाउंट हुआ हैक, लोगों से पूछे सवाल, क्या यही मेरे यूट्यूब करियर का अंत?
फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया जिन्हें बीयर बायसेप्स के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि रणवीर के यूट्यूब अकाउंट बुधवार को हैक हो गए. इस बात का पता तब चला जब उनके अकाउंट का नाम बदलकर टेस्ला और एलॉन.टेस्ला लाइव 2024 रख दिया गया. इसके बाद उन्होंने लोगों से सवाल पूछा और कहा कि क्या यही मेरे यूट्यूब करियर का अंत है?

नई दिल्लीः फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया जिन्हें बीयर बायसेप्स के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि रणवीर के यूट्यूब अकाउंट बुधवार को हैक हो गए. इस बात का पता तब चला जब उनके अकाउंट का नाम बदलकर टेस्ला और एलॉन.टेस्ला लाइव 2024 रख दिया गया.
हैकर ने उनरे पर्सनल अकाउंट का नाम बदलकर Tesla.event.trump 2024 रख दिया गया. बता दें कि हैकर ने सिर्फ चैनल का नाम ही नहीं बदला बल्कि हैक करते हुए चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो और पॉडकास्ट को भी हटा दिया गया. उनकी वीडियो की बजाए चैनल पर एलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप जैसे लोकप्रिय नामों के पुराने कार्यक्रमों को चैनल पर पोस्ट किया गया. हालांकि चैनल हैक होने के बाद यूट्यूब ने भी एक्शन लेते हुए दोनों चैनल्स को रिमूव कर दिया है. जिसके बाद एक मैसेज दिखाई देता है कि यह पेज उपलब्ध नहीं है. इसके बारे में खेद है कुछ और खोजने का प्रयास करें."
यूट्यूबर ने किया रिएक्ट
अकाउंट हैक होने के बाद यूट्यूबर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रिएक्ट करते हुए स्टोरी पोस्ट की इस स्टोरी में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''मेरे पसंदीदा खाने के साथ मेरे दो मुख्य चैनल हैक होने का जश्न मना रहा हूं. बियर बाइसेप्स की मृत्यु हुई. घटना के समय यूट्यूबर सिंगापुर में था, लेकिन उसने स्पष्ट किया कि वह अब मुंबई वापस आ गया है. इसी के कुछ घंटे के बाद उन्होंने अपनी एक सेल्फी पोस्ट की. जिसमें वह आई मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर के साथ सवाल करते हुए कहा कि क्या यह मेरे YouTube करियर का अंत है? आप सभी को जानकर अच्छा लगा.
ग्रैजुएट होने के बाद शुरू किया था चैनल
यूट्यूबर ने अपनी गैजुएशन पूरी करने के बाद यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी. इस चैनल को उन्होंने BeerBiceps नाम दिया था. इस चैनल की शुरुआत में वह फिटनेस और फूड कुकिंग कंटेंट पर फोकस किया करते थे. लेकिन जैसे-जैसे चैनल लोगों के बीच पॉप्यूलर हुआ. इस चैनल को उन्होंने फैशन, ग्रूमिंग, पर्सनल डेवलपमेंट, हेल्थ जैसे कंटेंट भी शामिल किए. उनका यह कंटेंट लाखों लोगों को पसंद आया. काफी कम समय में कम समय में उन्होंने एक बेहतरीन पहचान हासिल की.
ऐसे हुई पॉडकॉस्ट चैनल की शुरुआत
वहीं साल 2019 में रणवीर ने अपने पॉडकॉस्ट चैनल को लॉन्च किया. जिसे उन्होंने "द रणवीर शो" नाम दिया. इस शो में उन्होंने आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर, प्रियंका चोपड़ा और सद्गुरु जैसी वैश्विक हस्तियों के साथ इंटरव्यू किया. यह शो धन, प्रसिद्धि, आध्यात्मिकता और वित्त सहित कई विषयों को शामिल करता है. 2021 में, रणवीर Spotify के साथ साझेदारी करने वाले भारत के पहले स्वतंत्र निर्माता बन गए, जहां उनका शो मंच के शीर्ष पॉडकास्ट में से एक बन गया.