Roadies के फैंस के लिए खुशखबरी, OG रणविजय सिंह करेंगे शो को होस्ट
Roadies एक आइकॉनिक शो है. इस शो में यूथ को प्रमोट किया जाता है. रोडीज का नाम सुनते ही दिमाग में रणविजय सिंह की तस्वीर नजर आने लगती है, लेकिन कई सालों से वह इस शो का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, अब रणविजय सिंह इस शो को जल्द ही होस्ट करने वाले हैं.

भला रणविजय सिंह को कौन नहीं जानता है. एमटीवी रोडीज में कंटेस्टेंट बनने के बाद इस शो को होस्ट भी कर चुके हैं. इस शो के फैंस के लिए खुशखबरी है कि रणविजय दोबारा से इस शो के 20वें सीजन की होस्टिंग करेंगे. 20 सितंबर को एक प्रोमो रिलीज किया गया था, जिसमें रणविजय की होस्ट के तौर पर दिखाया गया. प्रोमो में रणविजय एक स्टाइलिश लेदर जैकेट पहने हुए बाइक पर एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. वह एक स्टेडियम में जाते हैं, जहां ऑडियंस उनके नाम लेकर चिल्ला रही है. उस समय, वह कैमरे की ओर मुड़ते हैं और पूछते हैं, "रोडी बनेगा तू?"
यह शो मेरे लिए है इमोशन
नए सीज़न को लेकर रणविजय ने एक बयान में कहा, "रोडीज़ सिर्फ़ एक शो नहीं है - यह मेरे लिए एक इमोशन है, यह मेरा कम्फर्ट ज़ोन है, मैं घर पर हूं. करीब 20 साल से यह लाखों लोगों के जुनून, धैर्य और सपनों से भरा हुआ है. यह सिर्फ़ एक मंच से कहीं ज़्यादा है. यह एक पूरी पीढ़ी के लिए पैसेज है".
रोडीज 20 के बारे में
इस शो के मेकर्स ने 20वें सीजन को नए लेवल पर ले जाने का प्लान बना रहे हैं. यह सीजन धोखे के बारे में होगा, जहां हर मोड़ पर धोखे पर धोखा मिलेगा. मेकर्स के मुताबिक भरोसे को चुनौती दी जाएगी, अलायंस का टेस्ट किया जाएगा और इस पूरी लड़ाई में सब कुछ सही होगा. रोडीज के ऑडिशन 13 अक्टूबर को दिल्ली, 15 अक्टूबर को चंडीगढ़, 18 अक्टूबर को हैदराबाद और 20 अक्टूबर को पुणे में होंगे.
रणविजय के बारे में
रणविजय ने 2003 में MTV रोडीज़ का पहला सीज़न का खिताब अपने नाम किया था. रणविजय इस शो के 12 और सीज़न होस्ट कर चुके हैं. रणविजय ने MTV स्प्लिट्सविला भ होस्ट किया है. इसके बाद उन्होंने 2021-22 में शार्क टैंक इंडिया को होस्ट किया. रणविजय ने 2009 में टॉस:ए फ्लिप ऑफ डेस्टिनी से बॉलीवुड में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक एक्टर के तौर पर उनका सबसे फेमस रोल नेटफ्लिक्स इंडिया के कैंपस कैपर शो मिसमैच्ड के दो सीज़न में था. रणविजय को जनता बेहद प्यार करती है. इसलिए आजतक वह लोगों के फेवरेट बने हुए हैं.