Begin typing your search...

Ranbir Kapoor ने फैंस और पैपराजी के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, केक पर लिखा नजर आया 'राहा के पापा'

Ranbir Kapoor ने फैंस और पैपराजी  के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, केक पर लिखा नजर आया राहा के पापा
X
Image Source X
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Published on: 28 Sept 2024 7:08 PM

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शनिवार 28 सितंबर को 42 साल के हो गए और उन्होंने अपना खास दिन अपने फैंस और पैपराजी के साथ मनाने का फैसला किया. एक्टर ने अपने मुंबई आवास के बाहर इकट्ठा हुए अपने फैंस और पैपराजी का अभिवादन करने के लिए कुछ समय निकाला. जहां उनकी कुछ खास तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है की रणबीर रेड वेलवेट केक काट रहे हैं. इसके बाद वह वहां मौजूद पैपराजी और फैंस को केक खिलाते हैं. वहीं एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक्टर अपने फैंस के हाथ मिलकार उन्हें ग्रीट कर रहे हैं. रणबीर का यह अंदाज उनके फैंस और ऑनलाइन यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. एक फैन ने एक्स हैंडल पर रणबीर की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'रणबीर ने आज शाम फैंस के साथ अपना जन्मदिन मनाया...केक पर लिखा राहा के पापा.'

'एनिमल' स्टार ने अपने को अपने बर्थडे पर अपनी लाइफ में एक नए चैप्टर की शुरुआत की है. वह अपने नए ब्रांड आर्क्स के साथ एंटरप्रन्योर बन गए हैं. यह एक फैशन या लाइफस्टाइल ब्रांड हो सकता है, जैसा कि अर्जुन कपूर और करण जौहर ने संकेत दिया है. हलांकी इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं शनिवार को पत्नी आलिया भट्ट ने भी रणबीर के 42वें जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर सबसे प्यारी फैमिली फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया. उन तस्वीरों में नजर आ रही नन्ही राहा की एक क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया.

इसके अलावा एक्ट्रेस और रणबीर की मां नीतू कपूर ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर बर्थडे विश किया. उन्होंने लिखा, 'बेटा, भाई, पति, पिता और अब फाउंडर को जन्मदिन मुबारक हो... आशा है कि आर्क्स के आने से यह दिन और भी खास हो गया होगा. तुम्हारी जर्नी को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती मेरा आशीर्वाद और प्यार.' रणबीर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी भी नजर आएंगी.

अगला लेख