Begin typing your search...

थिएटर्स में इस दिन री-रिलीज होगी रणबीर-कैटरीना की फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी'

आजकल पुरानी फिल्मों को थिएटर पर री-रिलीज करने का दौर चल रहा है. वीर जारा से लेकर रॉक स्टार तक कई बेहतरीन फिल्मों को बड़ी स्क्रीन पर देखने का मौका मिला है. अब अगर आप रणबीर और कैटरीना के फैन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. जल्द ही 'अजब प्रेम की गजब कहानी' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

थिएटर्स में इस दिन री-रिलीज होगी रणबीर-कैटरीना की फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी
X
( Image Source:  Instagram/tips )
हेमा पंत
By: हेमा पंत

Updated on: 22 Oct 2024 8:57 PM IST

साल 2009 में रणबीर और कैटरीना कैफ की फिल्म अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी रिलीज हुई थी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जो एक लापरवाह लड़के की कहानी बताता है. इस फिल्म में मेन लीड को एक क्रिश्चिन लड़की से प्यार हो जाता है. इसके बाद की कहानी देखने लायक है. अब रणबीर और कैटरीना के फैंस के लिए खुशखबरी है. इस फिल्म को री-रिलीज किया जा रहा है. चलिए जानते हैं कब और कहां देख पाएंगे आप यह फिल्म?

टिप्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर कर लिखा- "प्रेम और जेनी के सिनेमाघरों में वापसी के साथ प्यार और दोस्ती को सेलिब्रेट करें! #अजबप्रेमकीग़ज़बकहानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ हो रही है. #रणबीरकपूर @katrinakaif @ipritamofficial @rameshtaurani @kumartaurani."

'इससे अच्छा और क्या हो सकता है'

इस पोस्ट के बाद फैंस ने इस फिल्म के प्रति अपने प्यार जाहिर किया. एक यूजर ने लिखा- क्या टाइम था. मुझे यह फिल्म बेहद पसंद है. दूसरे फैन ने लिखा- मेरी पंसदीदा फिल्म. दूसरे व्यक्ति ने लिखा, "ये अलग हुआ कुछ इस बार... बहुत अच्छी फिल्म... सभी गाने अच्छे हैं." इससे अच्छा और क्या हो सकता है.

कैटरीना और रणबीर का वर्क फ्रंट
इस साल कैटरीना कैफ फिल्म मेरी क्रिसमस में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने विजय सेतुपति के साथ काम किया है. आप यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म रामायण पार्ट वन में नजर आएंगे. इस फिल्म में साई पल्लवी, केजीएफ स्टार यश और सनी देओल जैसे कलाकार भी हैं. इसके अलावा, रणबीर के पास संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल पार्क और संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर जैसे प्रोजेक्ट्स हैं. इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें, तो रणबीर वाईआरएफ की फिल्म धूम 4 का भी हिस्सा होंगे. अब देखना यह होगा कि क्या 25 अक्तूबर के दिन थिएटर्स फुल बुक्ड होंगे या नहीं?

अगला लेख