Begin typing your search...

मिस इंडिया पेजेंट के दौरान Rakul Preet Singh के पिता ने दिया इस तरह की बिकनी पहनने पर जोर

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में शेयर किया है कि जब वह मिस इंडिया पेजेंट में भी हिस्सा ले रही थी तब उनके पिता ने उन्हें सुझाव दिया था उन्हें किस तरह की बिकनी पहननी चाहिए. हाल ही में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में रकुल ने कहा - मेरी मां ने मुझे समझाया कि मैं एक ड्रामा क्वीन हूं, जिसे शोबिज में आगे बढ़ना चाहिए.

मिस इंडिया पेजेंट के दौरान Rakul Preet Singh के पिता ने दिया इस तरह की बिकनी पहनने पर जोर
X
Image From Instagram : rakulpreet
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 12 Oct 2024 7:49 PM

साउथ इंडस्ट्री में एक्ट्रेस बनने के तुरंत बाद रकुल प्रीत सिंह ने मिस इंडिया पेजेंट में भी हिस्सा लिया था. हाल ही में एक बातचीत में, उन्होंने याद किया कि कैसे उनके परिवार ने उनका सपोर्ट किया था. दरअसल, रकुल प्रीत के पिता ने उनके साथ बिकिनी शॉपिंग पर जाने की भी जिद की थी.

हाल ही में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में रकुल ने कहा, 'मेरी मां ने मुझे समझाया कि मैं एक ड्रामा क्वीन हूं, जिसे शोबिज में आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने मुझे मिस इंडिया के लिए प्रयास करने और मॉडलिंग शुरू करने के लिए इनकरेज किया. मेरे पिता भी हमेशा बहुत सपोर्टिव रहे हैं.' रकुल ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपना सिर उनके कंधों पर रखूं. अगर उन्हें कभी लगता कि मैं रास्ता भटक रही हूं, तो वे कहते, 'अपना बैग पैक करो और घर आ जाओ.'

बिकनी खरीदने आना चाहते थे

रकुल ने एक घटना को याद किया जब उनके पिता ने मिस इंडिया पेजेंट के लिए उनके साथ बिकनी शॉपिंग करने पर जोर दिया था. उन्होंने कहा, 'मेरे पिता मेरे साथ बिकनी खरीदने आना चाहते थे और उन्होंने मुझसे ब्राइट कलर की बिकनी खरीदने के लिए कहा था. हालांकि मैंने अपनी मां को ले जाने पर ज़ोर दिया.' एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने कहा, 'ठीक है, मुझे पता है कि आप मुझसे प्यार करते हो लेकिन मैं मां को अपने साथ ले जाउंगी. लेकिन मैं बहुत लकी हूं कि मुझे मेरे माता-पिता का साथ मिला.'

'यारियां' से बॉलीवुड में डेब्यू

कॉम्पिटिशन में अपनी किस्मत आजमाने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. रकुल ने 2014 में फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसका निर्देशन दिव्या खोसला कुमार ने किया था. इसमें हिमांशु कोहली, निकोल फारिया, रकुल प्रीत सिंह और निकोल फारिया मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म की सफलता के बाद, उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और तेलुगु फिल्मों में रवि तेजा, अल्लू अर्जुन, राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर की. वह तेलुगु फिल्म निर्माताओं की पसंद बन गईं. उन्होंने ध्रुव, सर्रेनोडु, नन्नाकु प्रेमाथो, ब्रूस ली, किक 2, विनर, रारंडोई वेदुका चुधम, जया जानकी नायक और स्पाइडर जैसी फिल्मों में काम किया.

अगला लेख