IIFA 2024 की ग्रीन कार्पेट छोड़कर चली गईं Rakul Preet Singh,एक्ट्रेस को पसंद नहीं आया ससुर जी से जुड़ा सवाल
IIFA 2024 की ग्रीन कार्पेट पर रकुल प्रीत सिंह उस वक़्त नाराज हो गई जब उनसे उनके ससुर और फिल्म निर्माता वाशु भगनानी के बकाया भुगतान के बारें में सवाल किया गया. इस बात से रकुल नाराज हो गई और वहां से निकल गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) मीडिया से बात करते हुए उस वक्त चली गईं जब उनसे उनके ससुर और निर्माता वाशु भगनानी के बारे में पूछा गया. पिछले कुछ महीनों से वाशु भगनानी पर बकाया भुगतान न करने के आरोप लग रहे हैं. अब, News18 द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, रकुल प्रीत को इंटरनेशनल भारतीय फिल्म एकेडमी (IIFA) 2024 के ग्रीन कार्पेट पर टेलीविजन और ओटीटी प्लेटफार्मों के बारे में बोलते हुए देखा गया था.
क्लिप में रकुल प्रीत से पूछा गया कि 'दे दे प्यार दे' 2 की शूटिंग कैसी चल रही है. वो मुस्कुराई और बोली- बहुत अच्छी.' तभी एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा, 'मीडिया में वाशु सर के बारे में बहुत सारी खबरें हैं और बहुत से लोगों ने कहा है कि...इस बात पर रकुल प्रीत ने मुस्कुराना बंद कर दिया और "सॉरी" कहकर चली गईं. इवेंट के लिए रकुल प्रीत ने हरे रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी.
65 लाख से अधिक बकाया
वाशु भगनानी और उनके प्रोडक्शन हाउस, पूजा एंटरटेनमेंट पर उनकी कई फिल्मों के क्रू मेंबर्स का बकाया न चुकाने के आरोप लगते रहते हैं. कुछ महीने पहले, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा था कि वाशु भगनानी पर क्रू सदस्यों का 65 लाख से अधिक बकाया है, जिन्होंने उनकी तीन फिल्मों- 'मिशन रानीगंज', 'गणपथ' और 'बड़े मियां छोटे मियां' पर काम किया था.
लेबर यूनियन बनाया गया
कुछ दिन पहले बीएन तिवारी ने वाशु भगनानी के खिलाफ शिकायतों को लेकर खुलकर बात की थी और कहा, 'हमें सबसे पहले टीनू देसाई से शिकायत मिली. उनके पास 'मिशन रानीगंज' के लिए लगभग 33 लाख का बकाया था. बाद में, वाशु भगनानी ने यह कहते हुए कुछ समय मांगा कि भुगतान एक महीने के भीतर किया जाएगा. हालांकि समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से वाशु ने कहा, 'एक महीने बाद लेबर यूनियन बनाया गया, लेकिन टीनू देसाई का भुगतान अभी भी पेंडिंग है.'
बनाई है ये फिल्में
वाशु भगनानी ने 'कुली नंबर' 1, 'हीरो नंबर' 1, 'प्यार किया तो डरना क्या', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'बीवी नंबर' 1, 'तेरा जादू चल गया', 'मुझे कुछ कहना है', 'रहना है तेरे दिल में', 'दीवानापन' और 'ओम जय जगदीश' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है.उन्होंने 'जीना सिर्फ मेरे लिए', 'सरबजीत', 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया.