Rajnikanth ने Amitabh Bachchan की फाइनेंसियल क्राइसिस के दिनों को किया याद, कहा- पूरा बॉलीवुड हंस रहा था
फिल्म 'वेट्टैयन' में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 33 साल बाद एक साथ नजर आएंगे। अब फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट पर रजनीकांत ने बिग बी के उस दौर का जिक्र किया जब वह फाइनेंसियल क्राइसेस से गुजर रहे थें. बता दें कि 'वेट्टैयन' में अमिताभ ने सत्यदेव नाम की भूमिका में नजर आएंगे.

सदी के दो अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 33 साल बाद फिल्म ''वेट्टैयन' में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे। पिछले तीन दशक से फैंस फिल्म की रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं बीते शुक्रवार को चेन्नई में 'वेट्टैयान' के ऑडियो लॉन्च इवेंट पर रजनीकांत ने बिग बी को ट्रिब्यूट किया। इस दौरान थलाइवर ने महानायक के उस दौर का जिक्र किया जब वह फाइनेंसियल क्राइसेस से गुजर रहे थें.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत ने कहा, 'जब अमित जी फिल्में प्रोड्यूस कर रहे थे तो उन्हें बड़ा घाटा हुआ. वह अपने चौकीदार को भी वेतन नहीं दे पा रहे थे. उनका जुहू स्थित घर नीलामी में आया गया था. पूरा बॉलीवुड उन पर हंस रहा था... दुनिया बस आपके पतन का इंतजार कर रही थी. लेकिन तीन साल में उन्होंने बहुत सारे विज्ञापन किए, 'केबीसी' शो से पैसा कमाया और जुहू वाले घर के साथ-साथ उसी सड़क पर तीन घर वापस खरीद लिए. वह एक ऐसी प्रेरणा हैं. वह 82 साल के हैं और प्रतिदिन 10 घंटे काम करते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'अमिताभ जी के पिता एक महान लेखक हैं. अपने प्रभाव के लिए वह कुछ भी कर सकते थें. लेकिन परिवार के प्रभाव के बिना वे अकेले ही करियर में आए... एक बार अमिताभ जी का भयानक एक्सीडेंट हो गया था. उस समय इंदिरा गांधी विदेश में एक सम्मेलन में गयी हुई थीं. जब उन्हें हादसे के बारे में पता चला तो वह तुरंत भारत आ गईं। तभी सभी को पता चला कि राजीव गांधी और अमिताभ जी एक साथ पढ़े थे.'
'वेट्टाइयां' में अमिताभ ने सत्यदेव नाम की भूमिका में नजर आएंगे. रजनीकांत के किरदार का नाम अभी सामने नहीं आया है. इस बीच, रितिका सिंह ने रूपा नाम की एक पुलिस अफसर की भूमिका में, दुशारा विजयन ने सरन्या नामक एक शिक्षक की भूमिका में, मंजू वारियर ने प्रेमिका थारा की भूमिका निभाई, राणा दग्गुबाती ने नटराज की भूमिका में है. वही फहद फासिल ने पैट्रिक की भूमिका निभाई है. 'वेट्टैयन'अमिताभ की तेलुगु डेब्यू और रजनीकांत की 170वीं फिल्म है। यह दशहरा के मौके पर 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.