Begin typing your search...

राजकुमार राव ने बर्थडे पर शेयर कियान नई फिल्‍म का धमाकेदार पोस्‍टर

राजकुमार ने नई फिल्‍म 'मालिक' से अपना लुक रिवील कर दिया है। पोस्‍टर को देखकर लग रहा है कि उन्‍होंने इससे पहले ऐसा रोल कभी नहीं किया है।

राजकुमार राव ने बर्थडे पर शेयर कियान नई फिल्‍म का धमाकेदार पोस्‍टर
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 31 Aug 2024 2:23 PM

केऐक्‍टर राजकुमार राव की इस साल की तीसरी फिल्म 'स्त्री 2' टिकट विंडो पर धमाका कर रही है। फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। इससे पहने उनकी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'श्रीकांत' जैसी फिल्‍में रिलीज हुई थीं लेकिन 'स्त्री 2' के मुकाबले इन फिल्मों को एवरेज रिस्‍पॉन्‍स ही मिला। इस सबके बीच अब ऐक्टर ने इस साल अपनी चौथी फिल्म की घोषणा धमाकेदार अंदाज में कर दी है।


2024 की फिल्मों से छाए राजकुमार राव

इस बात में कोई शक नहीं है कि राजकुमार राव बॉलीवुड के सबसे वर्सटाइल ऐक्‍टर्स में से एक माने जाते हैं। वह लगभग हर तरह के रोल्‍स करने में माहिर माने जाते हैं और इसका सबूत उनकी फिल्‍मोग्राफी है। इस साल उनकी जितनी फिल्में रिलीज हुईं, उन सभी में ऐक्टर के पॉजिटिव कैरेक्टर के अलग-अलग शेड्स देखने को मिले। 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में फन लविंग, 'श्रीकांत' में ब्लाइंड पर्सन और अब 'स्त्री 2' में चंदेरी का वह टेलर, जो गांववालों को सरकटे के आतंक से बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देता है। राजकुमार राव ने इस किरदार को भी बखूबी निभाया है और फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।


आज है राजकुमार का बर्थडे

आज यानी 31 अगस्‍त को राजकुमार का बर्थडे है। इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म के टाइटल की घोषणा हुई है। इस फिल्‍म का टाइटल 'मालिक' है। इससे पहले शुक्रवार को फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया था लेकिन टाइटल और लुक रिवील नहीं हुआ था। वहीं, अब एक दमदार डायलॉग के साथ राजकुमार राव ने टाइटल और लुक की घोषणा कर दी है।


ऐक्‍टर ने शेयर किया नई फिल्‍म से अपना लुक

सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट को शेयर करते हुए ऐक्‍टर राजकुमार राव ने लिखा, 'मालिक की दुनिया में आपका स्वागत है। शूट शुरू हो चुका है, जल्द ही मुलाकात होगी।' पोस्टर में राजकुमार को जीप पर खड़े होकर हाथों में गन लिए हुए देखा जा सकता है। वह गुस्से भरी नजरों से किसी को घूरते नजर आ रहे हैं। इस पोस्‍टर को देखकर लग रहा है कि उन्‍होंने इससे पहले ऐसा रोल कभी नहीं किया है। बता दें, इस फिल्‍म का निर्देशन पुलकित कर रहे हैं।

Rajkummar RaoRajkummar Rao new film maalikRajkummar Rao birthdayRajkummar Rao new film poster
अगला लेख