Begin typing your search...

एडल्ट स्टार Riya Barde की गिरफ्तारी से परेशान हुए Raj Kundra, कहा- ये बेबुनियाद दावे हैं

हाल ही में एडल्ट स्टार रिया बर्डे की गिरफ्तारी से सनसनी फैल गई है. बांग्लादेशी एडल्ट एक्ट्रेस रिया भारत में गैर कानूनी तरीके से रह रही थी. उन्हें गुरूवार को मुंबई से गिरफ्तार किया। हालांकि रिया का नाम राज कुंद्रा प्रोडक्शंस से भी जोड़ा गया जिसके चलते अब कुंद्रा ने अपनी सफाई में रिया को लेकर एक बयान दिया है.

एडल्ट स्टार Riya Barde की गिरफ्तारी से परेशान हुए Raj Kundra, कहा- ये बेबुनियाद दावे हैं
X
Image From X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Sept 2024 6:23 PM IST

पोर्न इंडस्ट्री में आरोही बार्डे और बन्ना शेख के नाम से मशहूर पोर्न एक्ट्रेस रिया बर्डे को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पीटीआई के मुताबिक बांग्लादेशी एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस रिया अरविंदा बर्डे को फर्जी डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गुरुवार को महाराष्ट्र के उल्हासनगर में गिरफ्तार किया गया था. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्होंने राज कुंद्रा प्रोडक्शंस की किए गए प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. हालांकि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेस मैन राज कुंद्रा ने एचटी सिटी को एक्सक्लूसिव तौर पर बताया कि ये सभी आरोप झूठे हैं.

उनका कहना है कि वह चारों ओर चल रही खबरों से बहुत परेशान हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं हाल के न्यूज़ आर्टिकल से बहुत परेशान हूं, जिनमें मेरे बारे में झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. इन रिपोर्टों में दावा किया गया है कि एक व्यक्ति, कथित तौर पर एक अवैध आप्रवासी मेरे लिए काम करती थी या किसी के साथ जुड़ी हुई थी. लेकिन मैं बिल्कुल क्लियर कर दूं - मैं इस व्यक्ति से कभी नहीं मिला हूं, न ही मैं कभी किसी ऐसी प्रोडक्शन कंपनी का मालिक रहा हूं या उससे जुड़ा रहा हूं जिसके लिए इस व्यक्ति ने काम किया है.'

ये बेबुनियाद दावे है

अपनी खराब होती छवि के बचाव में कुंद्रा ने कहा, 'ये बेबुनियाद दावे न केवल मेरी इमेज को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि सनसनीखेज और मीडिया अट्रैक्ट के लिए मेरे नाम का फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है. मैंने हमेशा अपना बिजनेस पूरी ईमानदारी से किया है और मैं ऐसे झूठे आरोप बर्दाश्त नहीं करूंगा.' कुंद्रा का कहना है कि इस मामले में लीगल एक्शन लेने का प्लान कर रहे हैं. उनके वकील प्रशांत पाटिल कहते हैं मुंबई पुलिस द्वारा कुछ कथित अवैध आप्रवासी को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में सोशल, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में कुछ फर्जी रिपोर्टें हैं जो गिरफ्तार हुई आरोपी को मेरे क्लाइंट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा की प्रोडक्शन टीम से जोड़ रही हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'यह सब मेरे क्लाइंट को जानबूझकर बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. इस मामले में मेरे क्लाइंट का कोई संबंध नहीं है.' पाटिल ने कहा, 'मेरे क्लाइंट को बदनाम करने के इरादे से फर्जी कहानी बनाने में शामिल अपराधियों पर आपराधिक कानून के कड़े प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.'

कौन है रिया बर्डे?

मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर संग्राम मालकर ने मीडिया को बताया है कि रिया बर्डे की मां बांग्लादेशी हैं. वह अपनी दो बेटियों और बेटे के साथ अवैध रूप से भारत आईं और यहीं बस गईं. कुछ साल पहले, उसने खुद को पश्चिम बंगाल का बताकर अमरावती के एक व्यक्ति से शादी की बाद में उसकी मदद से उसने अपने और अपने बच्चों के फर्जी दस्तावेज बनवाए. उसके पास खुद को भारतीय साबित करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र से लेकर पासपोर्ट तक कई फर्जी दस्तावेज हैं. वेश्यावृत्ति के आरोप में रिया बर्डे को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि रिया बर्डे पॉर्न इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. वह कई प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हैं, जो पॉर्न कंटेंट बनाते हैं. रिया बर्डे उल्लू ऐप और कई पॉर्न वेबसाइट के लिए काम करती हैं.

अगला लेख