आलिया भट्ट ने सफेद साड़ी में बिखेरा जलवा, राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर दिखा खास अंदाज
Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: कपूर फैमिली ने 'इंडियन सिनेमा के ग्रेटेस्ट शोमैन' राज कपूर की 100वीं जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया. जिसमें एक्ट्रेस आलिया भट्ट शानदार साड़ी में नजर आईं. आलिया भट्ट की तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन में बौछार ला दी.

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: कपूर परिवार ने 'इंडियन सिनेमा के ग्रेटेस्ट शोमैन' राज कपूर की 100वीं जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया. इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सफेद साड़ी पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उनका यह लुक न केवल शानदार था, बल्कि उन्होंने अपने रोमांटिक अंदाज में कई तस्वीरें भी शेयर कीं.
राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर आयोजित रेड कार्पेट इवेंट में आलिया भट्ट ने सफेद साड़ी पहनी थी, जिस पर रंग-बिरंगे फूल और हरे पत्तों का डिजाइन था. इसके साथ उन्होंने मोती का खूबसूरत चोकर पहना और अपने लुक को डेवी मेकअप और खुले बालों के साथ पूरा किया. आलिया ने अपनी तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, 'मुड़-मुड़ के ना देख', लेकिन इसके बावजूद उनके फैंस और सेलेब्स उन्हें देखकर अपनी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए.
सोशल मीडिया पर आई तारीफों की बौछार
आलिया भट्ट की तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. उनकी बहन शाहीन भट्ट ने उन्हें बेहद खूबसूरत बताया, वहीं भूमि पेडनेकर ने आलिया को 'अद्भुत' कहा. रिया कपूर ने भी उनकी तस्वीरों को 'प्यारी' करार दिया.
वहीं, कुछ यूजर्स ने मजाक करते हुए लिखा, 'कैसे ना देखे जब कोई इतना खूबसूरत दिख रहा हो?' और एक अन्य ने कहा, 'आलिया भट्ट और सफेद साड़ी! यह तो अनबीटेबल है!' इसी बीच, कुछ यूजर्स ने आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का भी जिक्र किया, जिसमें उनकी शानदार परफॉर्मेंस को सराहा गया था'. उन्हें इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था.
कपूर परिवार और बी-टाउन की मौजूदगी
इस भव्य समारोह में कपूर परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए, साथ ही आलिया के माता-पिता महेश भट्ट और सोनी राजदान भी इस मौके पर मौजूद थे. आलिया की बहन शाहीन भट्ट भी परिवार के साथ वहां थीं. समारोह के एक वीडियो में रणबीर कपूर अपने ससुर राजीव कपूर को गले लगाते हुए नजर आए. इसके अलावा, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर शनि, रेखा, विक्की कौशल, संजय लीला भंसाली, रितेश और जेनेलिया देशमुख, जैकी भगनानी, रसिका दुग्गल, बोनी कपूर, टाइगर श्रॉफ, शरवरी, हुमा कुरैशी, आदित्य रॉय कपूर, फरहान अख्तर जैसे कई बड़े नाम इस जश्न में शामिल हुए.