Raha Kapoor Birthday : लाडली पोती के बर्थडे पर दादी Neetu Kapoor ने लुटाया प्यार, शेयर की अनदेखी तस्वीर
बॉलीवुड स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली राहा कपूर 6 नवंबर को दो साल की गई हैं. नन्ही राहा की दादी और सीनियर एक्ट्रेस नीतू कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पोती पर प्यार लुटाते हुए जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर राहा की एक प्यारी से अनदेखी तस्वीर शेयर की है.

बॉलीवुड की सबसे क्यूटेस्ट किड में से एक राहा कपूर 6 नवंबर को दो साल की गई हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने साल 2022 की 6 नवंबर अपने पहले बच्चे राहा का स्वागत किया था. अब राहा की दादी और बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपनी लाडली पोती को सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया है.
उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर एक प्यारी से तस्वीर शेयर करते हुए राहा को जन्मदिन की बधाई दी है. नीतू ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हमारा प्यार... हैप्पी बर्थडे भगवान तुम्हें अपना आशीर्वाद दें.' तस्वीर में आलिया और रणबीर के बीच राहा है. जिसे उनके पैरेंट्स किस कर रहे हैं. वहीं रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी नन्ही राहा की प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी क्यूटी पाई.... हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं. अब हर को राहा को बर्थडे विश कर रहा है.
नीतू की पोस्ट पर एक फैन ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'हम राहा की उसकी दादी के साथ तस्वीर चाहते हैं.' दूसरे ने लिखा, 'हमारी राजकुमारी को दूसरा जन्मदिन मुबारक हो.' अन्य ने कहा, 'हैप्पी बर्थडे राहा कपूर... आप बहुत ज्यादा क्यूट हैं.'
स्टार कपल की बेटी राहा की तस्वीरें हमेशा इंस्टाग्राम पर वायरल होती रहती हैं और जब भी फैंस उन्हें देखते हैं तो खुशी से झूम उठते हैं. कुछ दिन पहले, आलिया ने अपने दिवाली फेस्टिवल की एक झलक शेयर की थी और राहा को एक प्यारी तस्वीर में अपने माता-पिता के साथ दिवाली आरती करते देखा गया था. इस खास मौके पर राहा, आलिया और रणबीर ने कोऑर्डिनेटेड मस्टर्ड कलर के ऑउटफिट पहने. रफ़ल-स्लीव कुर्ती और मैचिंग पजामा में राहा बहुत प्यारी लग रही थी.
एक अन्य तस्वीर में वह अपने पिता रणबीर के साथ आरती के लिए बैठी हुई थी. आलिया और रणबीर दिसंबर 2023 में बेटी राहा के साथ पहली बार पब्लिकली दिखे थें. इस कपल ने पिछले साल क्रिसमस पर पहली बार अपनी बेटी का चेहरा रिवील किया था. राहा की तस्वीरों और वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. बता दें कि जहां राहा के फीचर अपनी मां पर हैं वहीं उनकी आंखें उनके परदादा दिवगंत स्टार राज कपूर से मिलती हैं.