'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस Sonnalli Seygall ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
सोनाली सेगल और उनके पति अशेष सजनानी ने 27 नवंबर को मुंबई के एक अस्पताल में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. एक्ट्रेस के स्पोकपर्सन ने बताया है कि उन्होंने बेबी गर्ल को जन्म दिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सेगल (Sonnalli Seygall) और उनके पति अशेष सजनानी के जीवन का सबसे खुशी का समय है क्योंकि कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. सोनाली ने कल शाम मुंबई के एक अस्पताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया है.
'पंचनामा' फेम एक्ट्रेस के स्पोकपर्सन का कहना है कि सोनल्ली और अशेष अपने छोटे से बच्चे के आगमन से बहुत खुश हैं. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. यह उनके जीवन का सबसे खास दिन है और उन्हें जो प्यार मिला है, उसके लिए वे कृतज्ञता से भरे हुए हैं.'
इस साल की थी प्रेगनेंसी अनाउंस
सोनाली और अशेष की शादी पिछले साल जून में हुई थी और इस साल अगस्त में कपल ने अनाउंस किया था कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. अपने पहले बच्चे आने से यह बॉलीवुड बेहद बहुत खुश हैं और अपनी लाइफ में अपने पैरेंट्सहुड को एन्जॉय करने के लिए तैयार हैं. इस गुडन्यूज के बाद उन्हें उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स बधाई दे रहे हैं.
इस फिल्म से मिली पहचान
सोनाली सेगल एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों, खासकर कॉमेडी और रोमांटिक जॉनर में अपनी भूमिकाओं के लिए पहचान मिली. सोनाली ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत फिल्म 'प्यार का पंचनामा' 2 (2015) से की, जो सफल फिल्म 'प्यार का पंचनामा' (2011) की अगली कड़ी थी. लव रंजन की निर्देशित यह फिल्म हिट रही और उन्हें इंडस्ट्री में स्टैब्लिश होने में मदद मिली.
बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने से पहले सोनाली ने एक मॉडल के रूप में काम किया और कई फैशन शो का हिस्सा रही. वह म्यूजिक वीडियो और कमर्सिअल्स ऐड में भी दिखाई दी हैं. एक्टर्स ज्यादतर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इस साल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 'सोनाली केबल' (2014), 'वेडिंग पुलाव' (2015), और 'सेटर्स' (2019) जैसी फिल्मों से जुड़ी रही हैं.'