Begin typing your search...

Met Gala 2025 में पंजाबी रॉयल लुक का जलवा, Diljit Dosanjh के महाराजा अंदाज ने लूटी महफिल

दिलजीत ने मेट गाला 2025 में अपने डेब्यू के लिए एक शानदार रॉयल लुक अपनाया, जिसने फैंस और फैशन क्रिटिक्स का ध्यान खींचा। उन्होंने प्रबल गुरुंग द्वारा डिज़ाइन किया गया एक स्ट्राइकिंग आउटफिट चुना.

Met Gala 2025 में पंजाबी रॉयल लुक का जलवा, Diljit Dosanjh के महाराजा अंदाज ने लूटी महफिल
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 6 May 2025 7:08 AM IST

पंजाबी म्यूज़िक और बॉलीवुड के चमकते सितारे दिलजीत दोसांझ ने इस साल के मेट गाला 2025 में अपने पहले कदम रखते ही धमाल मचा दिया। न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित फैशन की इस सबसे बड़ी रात में दिलजीत ने अपनी पंजाबी ट्रेडिशनल लुक को पेश करने में कामयाब रहें.

मेट गाला के ब्लू कार्पेट पर वह बिल्कुल महाराजा लुक में नजर आए. उन्होंने मेट गाला की ब्लैक थीम को पीछे रखते हुए ऑफ वाइट रॉयल किंग अंदाज में नजर आए. सिंगर और एक्टर दिलजीत का मेट गाला में यह भले ही उनके पहला कदम हो लेकिन उनकी सरदारी अंदाज ने दुनिया भर के फैंस का दिल जीत लिया है.

दिलजीत दोसांझ का रॉयल लुक

दिलजीत ने मेट गाला 2025 में अपने डेब्यू के लिए एक शानदार रॉयल लुक अपनाया, जिसने फैंस और फैशन क्रिटिक्स का ध्यान खींचा। उन्होंने प्रबल गुरुंग द्वारा डिज़ाइन किया गया एक स्ट्राइकिंग आउटफिट चुना, जिसमें पारंपरिक पंजाबी एलिमेंट्स का समावेश आधुनिक हाई-फैशन के साथ किया गया था. उनका लुक एक टेलर्ड ब्लैक टक्सीडो से इंस्पायर्ड था, जिसमें इंट्रीकेट एम्ब्रायडरी और गोल्डन डिटेलिंग है, जो मेट गाला 2025 की थीम "सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल" के साथ पूरी तरह मेल खाता है.

मेट गाला में स्वैग का तड़का

उनके आउटफिट में एक सिग्नेचर पगड़ी शामिल थी, जो उनकी पंजाबी पहचान को उभरती थी, साथ में एक स्लीक ब्लैक ब्लेज़र, क्रिस्प व्हाइट शर्ट, और स्टेटमेंट ज्वेलरी थी, जो उनके रॉयल और रीगल वाइब को और बढ़ाती थी. सोशल मीडिया पर दिलजीत ने अपने लुक की झलक शेयर की, जिसमें फैंस ने उनकी तारीफ में कमेंट्स किए जैसे "पंजाबी रॉयल्टी" और "मेट गाला में स्वैग का तड़का"। उनके लुक को "पावरफुल, एलिगेंट और कल्चरली रूटेड" बताते हुए फैशन एनालिस्ट्स ने इसे पंजाबी संस्कृति और ग्लोबल फैशन का परफेक्ट फ्यूजन माना। दिलजीत का यह रॉयल लुक न केवल उनकी स्टाइलिश पर्सनैलिटी को दर्शाता था, बल्कि भारतीय और पंजाबी फैशन को वैश्विक मंच पर चमकाने का एक शानदार उदाहरण भी है.

bollywood
अगला लेख