Begin typing your search...

प्रोड्यूसर K. E. Gnanavel Raja बना रहे हैं 'बाहुबली' 3 की योजना, सीक्वल के लिए इन फिल्मों का भी किया जिक्र

पैन इंडिया फिल्म 'बाहुबली' के दोनों पार्ट ने भारतीय दर्शकों का दिल जीता था. अब फिल्म 'कंगुवा' के प्रोड्यूसर ज्ञानवेल राजा का कहना है कि वह 'बाहुबली' 3 पर अपनी योजना बना रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह रणनीति वैसी ही है जैसी सूर्या की 'सिंघम' सीरीज जैसी फ्रेंचाइजी में देखी गई है.

प्रोड्यूसर K. E. Gnanavel Raja बना रहे हैं बाहुबली 3 की योजना, सीक्वल के लिए इन फिल्मों का भी किया जिक्र
X
( Image Source:  Image From IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 Oct 2024 1:24 PM IST

साल 2015 में आई एस.एस राजामौली की पैन इंडिया फिल्म 'बाहुबली' और साल 2017 में आई 'बाहुबली' 2 दर्शकों के दिल पर जबरदस्त जादू किया था. हर कोई फिल्म का फैन बनकर रह गया था. अब फिल्म 'कंगुवा' के प्रोड्यूसर ज्ञानवेल राजा का कहना है कि वह 'बाहुबली' 3 पर अपनी योजना बना रहे हैं. देसीमार्टिनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अपनी अपकमिंग प्रोडक्शन, सूर्या स्टारर 'कंगुवा' के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर ने 'बाहुबली', 'कल्कि 2898 एडी' और 'सालार' के सीक्वल के बारे में बात की.

हालांकि मेकर्स का कहना कि वह अपना पूरा वक्त लेना चाहते हैं जिससे दर्शक पूर्व किरदारों से जुड़ सके. उन्होंने कहा कि 'कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल दो और फिल्मों के बाद रिलीज होगा और इसी तरह 'सालार 1' और 'सालार 2' के बीच भी गैप रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह रणनीति वैसी ही है जैसी सूर्या की 'सिंघम' सीरीज जैसी फ्रेंचाइजी में देखी गई है.

'बाहुबली' 3 बनाना संभव

हालांकि 'बाहुबली' के राइटर विजयेंद्र प्रसाद और प्रभास ने इंटरव्यू में इस बात से इनकार किया था कि 'बाहुबली' 3 बनाना संभव है. राजामौली ने भी मई में एनिमेटेड सीरीज 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' का प्रमोशन करते हुए प्रेस से बात की थी और फिल्मों से परे 'बाहुबली' यूनिवर्स का विस्तार करने की इच्छा व्यक्त की थी.

'SSMB29' को लेकर चर्चा

इस बीच राजामौली सुपरस्टार महेश बाबू के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'SSMB29' को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि फिल्म की कहानी और अन्य कास्टिंग की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि यह अमेरिकन सीरीज 'इंडियाना जोन्स' एडवेंचर थ्रिलर फिल्म होगी. बता दें कि 'बाहुबली' की फ्रेंचाइजी ने देशभर में नाम कमाया. इस फिल्म अनुष्का शेट्टी,राणा दगुबति,तमन्ना भाटिया, रम्या कृष्णन और नास्सर समेत अन्य कलाकार नजर आए थें.

'बाहुबली' की कहानी

दो भाइयों के बीच महिष्मती राज्य का सिंघासन उस वक्त चुनौती बन जाता है जब उनके बीच कुंतल साम्राज्य की रानी देवसेना आती है. हालांकि जहां भल्लाल देव सिंघासन न मिल पाने की आग में जल रहा होता है वहीं उसे एक और झटका लगता है जब उसे पता चलता है कि जिसे देवसेना को वह पसंद करता है उससे उसके छोटे भाई ने शादी कर ली. इस बात से नाराज शिवगामी अमरेंद्र बाहुबली से न सिर्फ सिंघासन छीन लेती है बल्कि उसे महिष्मती राज्य से बाहर निकल देती है.

bollywood movies
अगला लेख