Begin typing your search...

नन्हें फैंस के साथ Priyanka Chopra ने क्लिक करवाई तस्वीरें,अपने हंबल नेचर से ग्लोबल स्टार ने जीता दिल

प्रियंका चोपड़ा अपने मेकअप ब्रांड मैक्स फैक्टर के लॉन्च के लिए मुंबई में हैं और गुरुवार रात इसके लिए एक मेगा इवेंट में शामिल हुईं। जहां से उनकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें से एक वीडियो उनके फैंस का दिल जीत रही है. इस वीडियो में प्रियंका अपने चाइल्ड फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं.

नन्हें फैंस के साथ Priyanka Chopra ने क्लिक करवाई तस्वीरें,अपने हंबल नेचर से ग्लोबल स्टार ने जीता दिल
X
( Image Source:  Image From Instagram : jerryxmimi )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 18 Oct 2024 3:13 PM

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा लंबे समय के बाद भारत वापस आ गई हैं. उन्हें हाल ही में मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जो लंबे समय से अमेरिका में अपने पति निक जोनास और बेटी के साथ रह रही हैं. लेकिन बीच-बीच में वह भारत आती रहती हैं. फिलहाल प्रियंका मुंबई में हैं जहां वह की गुरुवार शाम अपने नए ब्रांड मैक्स फैक्टर के लॉन्च का हिस्सा बनीं.

वहीं अब इंडियन रूट्स से जुड़े रहने वाली प्रियंका का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह अपने नन्हे फैंस के साथ फोटो क्लिक करवा रही हैं. इस वीडियो को देखेने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. पैपराजी अकाउंट्स से लेकर ग्लोबल स्टार के फैनपेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में, प्रियंका इवेंट से बाहर निकलीं और अपनी कार की ओर चली गईं. यहां, वह थोड़ी देर रुकती हैं और एक तरफ हटकर उनका इंतजार कर रहे कुछ बच्चों के साथ पोज देती हैं.

कितनी हंबल हैं

एक्ट्रेस आसानी से अपने नन्हें फैंस के साथ पोज देती है और अपनी कार में वापस जाने से पहले उन सभी को मुस्कुराती है. वह अपनी कार में बैठने से ठीक पहले एक बार फिर पैपराजी की ओर हाथ हिलाती है. प्रियंका इस अंदाज को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने वायरल वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'वह कितनी हंबल हैं. दूसरे ने लिखा, 'क्वीन.' अन्य लोगों ने रेड हार्ट इमोजी शेयर करते हुए प्रियंका पर प्यार लुटाया है.

मेकअप ब्रांड की हुई लॉन्चिंग

हालांकि हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक प्रियंका अपने मेकअप ब्रांड मैक्स फैक्टर के लॉन्च के लिए मुंबई में थीं. बीते गुरुवार को मैक्स फैक्टर की लॉन्चिंग बेहद हाई लेवल पर हुई. जिसमें कई नामी हस्तियां शामिल हुई. वहीं खबरें है कि एक्ट्रेस इस महीने होने वाले मामी फिल्म फेस्टिवल में शामिल नहीं होंगी. वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही दो हॉलीवुड फिल्मों 'हेड्स ऑफ स्टेट और एक्शन ड्रामा 'द ब्लफ' में नजर आएंगी.

इससे पहले प्रियंका बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में आईं थी. जो इस साल राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन बंधे. इस ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं.

Priyanka Chopra
अगला लेख