Begin typing your search...

SSMB29 के लिए जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग शुरू करेंगे Priyanka Chopra और Mahesh Babu!

इस महीने के अंत तक इस फिल्म के लिए कड़ी तैयारी करेंगे. इसके बाद, इन तीनों कलाकारों को एक क्रूस पर बेस्ड एक बड़े एक्शन सीन की शूटिंग करनी होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक्शन सीन में पानी, आग और काफी फाइट सीन दिखाई जाएगी.

SSMB29 के लिए जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग शुरू करेंगे Priyanka Chopra और Mahesh Babu!
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 April 2025 1:56 PM

जाने माने भारतीय फिल्म निर्माता एस.एस. राजामौली अपनी फिल्मों को बड़े लेवल पर बनाने के लिए जाने जाते हैं, अब अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के बाद एक नई बड़ी फिल्म पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म का फिलहाल नाम 'SSMB29' रखा गया है. इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि प्रियंका चोपड़ा, जो लंबे समय बाद भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं, इस फिल्म में नजर आएंगी. उनके साथ सुपरस्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं में होंगे.

ताजा खबरों के अनुसार, इस फिल्म के मुख्य कलाकार एक बड़े और एक्शन सीन की तैयारी शुरू करने जा रहे हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन इस महीने के अंत तक इस फिल्म के लिए कड़ी तैयारी करेंगे. इसके बाद, इन तीनों कलाकारों को एक क्रूस पर बेस्ड एक बड़े एक्शन सीन की शूटिंग करनी होगी. टाइम्स नाउ के मुताबिक, इस एक्शन सीन में पानी, आग और काफी फाइट सीन दिखाई जाएगी. यह सीन बहुत ही बड़े लेवल पर शूट किया जाएगा, और इसकी स्टंट कोरियोग्राफी इंटरनेशनल लेवल की होगी. इस सीन की शूटिंग मई और जून में की जाएगी.

शूटिंग शुरू करेंगी प्रियंका चोपड़ा

बताया गया है कि इस एक्शन सीन के लिए सिर्फ लीड स्टार्स ही नहीं, बल्कि लगभग 3000 लोग इस महीने के अंत से ट्रेनिंग शुरू करेंगे. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में होगी. रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा सबसे पहले अपने हिस्से की शूटिंग करेंगी, जबकि महेश बाबू बाद में शूटिंग में शामिल होंगे. पृथ्वीराज सुकुमारन की बात करें तो, वह करीना कपूर के साथ अपनी फिल्म 'दायरा' शुरू करने से पहले 'SSMB29' की शूटिंग का एक हिस्सा पूरा कर सकते हैं. फिल्म से जुड़े एक और क्रू मेंबर ने नाउ को बताया कि इस प्रोजेक्ट में इंटरनेशनल लेवल के स्टंट कोऑर्डिनेटर को भी शामिल किया गया है.

बार बार हो रहा है हैदराबाद आना-जाना

इस बीच, प्रियंका चोपड़ा 'SSMB29' की तैयारियों के सिलसिले में लगातार हैदराबाद आ-जा रही हैं. उन्होंने 2019 में द स्काई इज़ पिंक के जरिए बॉलीवुड में वापसी की थी. हालांकि, एस.एस. राजामौली की यह फिल्म भारतीय सिनेमा में उनकी एक ग्रैंड और दमदार वापसी मानी जा रही है. फिलहाल प्रियंका के पास 'सिटाडेल' 2 की रिलीज़ भी लाइन में है, जिसमें वह रिचर्ड मैडेन के साथ नजर आएंगी. रुसो ब्रदर्स द्वारा बनाई गई यह वेब सीरीज़ 2026 में प्रीमियर के लिए तैयार है.

Priyanka ChopraSS Rajamoulibollywood
अगला लेख