The Raja Saab: 'चिल-थ्रील' अंदाज में आया अपना डार्लिंग, 'राजा साब' बन अब लगाएंगे हॉरर कॉमेडी का तड़का
साउथ के सुपर स्टार प्रभास के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी नई फिल्म The Raja Saab का मोशन टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में प्रभास का लुक देखने लायक है. वह हाथ में सिगार लिए सिंहासन पर बैठे हैं. बता दें कि यह फिल्म हॉरर कॉमेडी होगी.

आज साउथ के सुपर स्टार प्रभास का बर्थ डे है. प्रभास ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. इसमें बाहुबली से लेकर साहो तक शामिल है. प्रभास के फैंस सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी हैं. इसीलिए उन्हें पैन इंडिया स्टार कहा जाता है. अपने बर्थडे के खास मौके पर प्रभास ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है. प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' का मोशन टीजर रिलीज किया जा चुका है. इस टीजर में प्रभास का लुक बेहद रॉयल लग रहा है.
प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पोस्ट शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है- यह कुछ चिल और रोमांच का समय है.10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं! पोस्टर के आउट होते ही फैंस प्रभास के इस लुक से काफी हैरान हो गए हैं.
फिल्म के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर टीजर शेयर कर लिखा- खून से शाही...पसंद से विद्रोही...जो हमेशा से उनका था, उसे हासिल करना.दो मिनट लंबे टीजर की शुरुआत कोहरे से भरे जंगल में एक डरावने सीन से होती है.
अचानक, जंगल के बीच में एक रहस्यमयी पियानो अपने आप हैप्पी बर्थडे धुन बजाता हुआ दिखाई देता है, जो माहौल को और भी रोमांचक बना देता है. फटे-पुराने कपड़े पहने एक अकेला आदमी जंगल से गुजरता है और ऊपर छतरियों से सूरज की रोशनी झांकते हुए जन्मदिन का गीत गुनगुनाता है. फिर वीडियो एक राजसी महल में कट जाता है, जहां प्रभास शाही कपड़े पहने हुए सिंहासन पर बैठे हैं.
कब होगी फिल्म रिलीज?
प्रभास की द राजा साब फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट निधि अग्रवाल को कास्ट किया गया है. इस फिल्म की अन्य कास्ट में मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, संजय दत्त, अनुपम खेर, मुरली शर्मा, वरलक्ष्मी सरथकुमार, जिशु सेनगुप्ता, ब्रह्मानंदम और योगी बाबू शामिल हैं.
प्रभास का वर्क प्रोफाइल
प्रभास को आखिरी बार नाग अश्विन की साई-फाई फिल्म कल्कि Kalki 2898 AD में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन के साथ देखा गया था. वह मोहनलाल और अक्षय कुमार के साथ माइथोलॉजिकल फैंटेसी फिल्म कन्नप्पा में भी एक्टिंग करने के लिए तैयार हैं.